अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लगभग 19 साल एक शादी में रहे औ साल 2017 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. लेकिन जब वो रिलेशनशिप में थे तो पावर कपल कहलाते थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अब अपनी ही दुनिया में बेहद मगन हैं. बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग वो आए दिन रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो खान परिवार की बहू थीं और इस दौरान कई लोगों के मन में कई सवाल भी हुआ करते थे. जैसे-क्या मलाइका का छोटे कपड़े पहनना अरबाज को पसंद था?
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी साल 1998 में हुई थी. लेकिन साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था और अलग होने का फैसला किया था. अरबाज-मलाइका (Arbaaz Malaika) के तलाक की खबर सुनकर सभी लोग हैरान रह गए थे क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई चर्चा नहीं थी. दोनों कई बी-टाउन पार्टीज में साथ नजर आते थे. दोनों की बॉन्डिंग ऐसी थी कि उन्हें बॉलीवुड के पावर कपल का नाम दे दिया गया था. इस बीच दोनों का साजिद खान के साथ एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, तब दोनों अलग नहीं हुए थे.
वायरल हो रहे इंटरव्यू में अरबाज खान से मलाइका (Malaika Arora) को लेकर सवाल पूछे गए थे. साजिद ने सवाल पूछा ता, 'कई लोग ऐसे सवाल करते हैं कि मलाइका इतनी स्टाइलिश है और इतने छोटे कपड़े पहनती है तो क्या अरबाज को बुरा नहीं लगता है.' अरबाज ने जवाब दिया था, 'मुझे सच में ये बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता क्योंकि मलाइका को पता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं.'
मलाइका (Malaika Arora) कहती हैं, 'पहली बात ये कि मुझे पता है कि हमारे लिमिट्स क्या हैं? मुझे पता है कि सेंशुअलिटी और वल्गैरिटी में क्या अंतर होता है. यही वजह है कि मैंने कभी इस लाइन क्रॉस नहीं की है. मैं एक ऐसी मॉडल या एक्ट्रेस हूं जिसे इन सभी चीजों के बारे में पता है. मैं कोई बेवकूफ नहीं हूं. मैं कभी लोगों को हमारे ऊपर अंगुली उठाने का मौका नहीं देती हूं. हम ऐसे बिजनेस में हैं कि हम सभी को संतुष्ट तो बिल्कुल नहीं कर सकते हैं.'
साजिद खान सवाल करते हैं, 'अरबाज (Arbaaz Khan) का आजतक एक अफेयर नहीं हुआ है. आखिर ऐसा क्यों है?' इसके जवाब में अरबाज (Arbaaz Khan) कहते हैं, 'मेरा तो ठीक है, लेकिन जिन लोगों का होता भी है तो उन्हें भी ये अंदाजा नहीं होता है कि ऐसा क्यों होता है. पर्सनल लाइफ के ऊपर किसी का कोई अधिकार नहीं होता है. पर्सनल लाइफ किसी को प्रभावित नहीं करती है. जो व्यक्ति उन चीजों को फेस कर रहा होता है तो ये उसी को पता होता है. दूसरों के जीवन पर कमेंट करने का किसी के पास कोई अधिकार नहीं है.'
यह भी पढ़ें- इस शो की विलेन को लोग कह रहे खूब बुरा-भला, गुस्साई एक्ट्रेस को उठाना पड़ा ये कदम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें