क्या परिवारवाद का शिकार हुए सुशांत सिंह राजपूत? धर्मेंद्र ने ZEE NEWS को सुनाई आपबीती
Advertisement

क्या परिवारवाद का शिकार हुए सुशांत सिंह राजपूत? धर्मेंद्र ने ZEE NEWS को सुनाई आपबीती

 ZEE NEWS ने  DNA Analysis किया तो पता लगा कि सुशांत ऐसे पहले अभिनेता नहीं हैं जिन्होंने आउट साइडर होने का खामयाजा उठाया है. 

फोटो साभार : वीडियोग्रैब

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के यूं अचानक सुसाइड करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश सदमे में है. सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफॉर्म पर अब फिल्मी जगत में परिवारवाद पर बहस की शुरूआत हो चुकी है. लोग इस परिवारवाद के पसरते पैर से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं इसे सपोर्ट करने वालों की भी कमी नजर नहीं आ रही. इसी बात को लेकर ZEE NEWS ने  DNA Analysis किया तो पता लगा कि सुशांत ऐसे पहले अभिनेता नहीं हैं जिन्होंने आउट साइडर होने का खामयाजा उठाया है. बल्कि पिछले कई दशकों से यह बीमारी बॉलीवुड को किसी घुन की तरह खाए जा रही है.

  1. धर्मेेंद्र ने सुनाई आउटसाइडर होने की आपबीती
  2. ZEE NEWS से बात करते हुए भावुक हए धर्मेंद्र
  3. नए आने वाले अभिनेताओं को दी खास सलाह

जी हां! हमारे एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने जब इस मामले सीनियर एक्टर धर्मेंद्र से बात की तो पता लगा कि तकरीबन 50 दशक से भी ज्यादा समय से यह परिवारवाद बॉलीवुड में पैर पसारे है. सुशांत की तरह ही धर्मेंद्र भी एक आउटसाइडर थे. उन्होंने ZEE NEWS से बात करते हुए जब अपना आप बीती सुनाई जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 

धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं भी इस इंडस्ट्री में आने के लिए तरसता था, लेकिन दूर से नजर आने वाली इसकी सुनहरी चमक-दमक यहां आकर गायब थी. ये लोग जज्बात बांटते हैं फिल्मों से लेकिन इनमें जज्बात बिलकुल नहीं. ये जरूरत पड़ने पर आंखों से तलवे चाटते हैं और जरूरत खत्म होने पर गायब हो जाते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने खुद्दारी से यहां अपनी जिंदगी गुजारी है, यहां की कई नामचीन हस्तियों को सबक सिखाया है. लेकिन यह इंडस्ट्री जान देने लायक नहीं और भी चीजें हैं जिंदगी में करने के लिए. मैंने यहां काफी नाम और शोहरत पाई है लेकिन किसी के आगे झुका नहीं. ये लोग ऐसे हैं भी नहीं कि इनके आगे झुका जाए.' 

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर भी सुशांत के निधन पर भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्यारे सुशांत, न फिल्म देखी न कभी मिला तुमसे... पर तेरे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा. यह 'शो बिजनेस' बहुत क्रूर है. मैं आपके असहनीय दर्द की कल्पना कर सकता हूं. मैं आपके प्यार करने वाले परिवार और दोस्तों के दर्द को साझा करता हूं.' 

गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान तेज बारिश में भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले एक्टर और दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे, जिसमें रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे.  

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news