डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने सुशांत को याद कर एक पोस्ट लिखा है.
Trending Photos
मुंबई: फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म का डायरेक्शन मुकेश छाबरा ने किया है. मुकेश बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं. एक डायरेक्टर के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को देख हर किसी की आंखे नम हैं. सब ने सुशांत को याद किया है और उनकी तारीफ की है. डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने सुशांत को याद कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra) ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर सुशांत को याद किया और अपने अनुभव को भी साझा किया है. मुकेश ने लिखा, 'आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद, मेरे जीवन के 2 साल. इतनी सारी दोस्ती मेरे दिल के करीब है, इतने सारे उतार-चढ़ाव, खुशहाल और उदास पल हैं. आपके लिए हमारे सपने और मेरे भाई सुशांत के सपने को पेश करता हूं, जो मेरी आखिरी सांस तक मुझ में रहेगा. मेरी पहली फिल्म #DilBechara का ट्रेलर. इन पिछले वर्षों में मेरे जीवन में बहुत कुछ बदल गया है और मैं हमेशा हर एक पल को संजो कर रखूंगा. मुझे खुशी है कि यह सबके लिए मुफ्त में है, बिना किसी सब्सक्रिप्शन के, इसलिए भारत का हर एक व्यक्ति इसे देख सकता है. इतनी सारी मिश्रित भावनाएं हैं. मैं आपसे अपने परिवार, दोस्तों, प्रेमिका, प्रेमी, प्रियजनों के साथ इसे देखने का आग्रह करता हूं. एक ऐसी जिंदगी का जश्न मनाना है, जो हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेगा.'
बता दें कि, यह फिल्म बहुत पहले रिलीज होने वाली थी लेकिन MeToo मूवमेंट के चलते इसकी रिलीज अटक गई थी. इसमें मुकेश का नाम सामने आया था. अब चूंकि कोरोना के चलते सिनेमाघर बंद हैं, इसलिए फिल्म को सीधे OTT प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद मुकेश ने एक ट्वीट करके कहा कि दो साल से इस पल का इंतजार था. अब यह पूरा होने जा रहा है.