इस वजह से पहले 'सूरमा' का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे दिलजीत दोसांज, खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1356569

इस वजह से पहले 'सूरमा' का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे दिलजीत दोसांज, खुद किया खुलासा

उन्होंने कहा, "हॉकी पर एक फिल्म ('चक दे इंडिया इंडिया') पहले ही आ चुकी थी और दूसरी (अक्षय कुमार की 'गोल्ड') बन रही थी.

अगले साल रिलीज होगी फिल्म. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में आगामी बायोपिक 'सूरमा' की शूटिंग के दौरान इंडियन हॉकी टीम की वर्दी पहने अपना खेल कौशल दिखाया. हालांकि उनका कहना है कि वह पहले इस फिल्म के लिए दो-तीन बार मना कर चुके थे. शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की भूमिका निभा रहे दिलजीत ने बताया कि इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को उन्होंने 'सूरमा' का हिस्सा बनने के बजाय मुफ्त में कोई अन्य फिल्म करने की पेशकश दी थी.

  1. पहले सूरमा में काम नहीं करना चाहते थे दिलजीत.
  2. कहानी पढ़ कर बदला मन.
  3. कहा हॉकी से कहीं ज्यादा है संदीप सिंह की जिंदगी.

दिलजीत ने शुक्रवार को बताया, "निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया. पहले मैंने सोचा कि मुझे 'सूरमा' का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. मैंने इसके लिए दो-तीन बार मना किया." उन्होंने कहा, "लेकिन इसके बाद मैंने सोचा यह बड़े लोग हैं इसलिए मुझे उनके कार्यालय जाकर मना करना चाहिए, नहीं तो उन्हें लगेगा कि मैं घमंडी हूं. इसके बाद मैं उनके कार्यालय गया और कहा, 'भाई आप मेरे साथ कोई और फिल्म बना लें, लेकिन हॉकी पर नहीं."'

उन्होंने कहा, "हॉकी पर एक फिल्म ('चक दे इंडिया इंडिया') पहले ही आ चुकी थी और दूसरी (अक्षय कुमार की 'गोल्ड') बन रही थी. मैंने कहा, 'मैं कोई भी अन्य फिल्म मुफ्त में कर दूंगा लेकिन तब तक मुझे 'सूरमा' की कहानी पता नहीं थी. सिर्फ इतना पता था कि यह हॉकी पर बन रही है." उन्होंने कहा, "फिल्म के निर्माता इस फिल्म में मुझे लेने को लेकर आश्वस्त थे इसलिए मैंने सोचा एक बार कहानी पढ़ लेनी चाहिए. जब मैंने इसे पढ़ा तो लगा कि हॉकी तो सिर्फ एक हिस्सा है और उनकी (संदीप सिंह) कहानी इससे कहीं ज्यादा है, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे उस कहानी के लिए काम करना चाहिए. मैंने हॉकी खेलने के बारे में कोई फिक्र नहीं की."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news