यह शो शुरू होने जा रहा है 6 अगस्त को जी टीवी पर. यह एकदम डिफरेंट अंदाज वाला रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार रोज रात 11 बजे प्रसारित होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप भी ग्लैमर और फैशन की दुनिया के दीवाने हैं, मॉडल्स, सेलेब्स का ग्लैमरस अंदाज अगर आपके दिलों को भी धड़काता है तो तैयार हो जाइए जी टीवी के नए शो 'दिली डार्लिग' के लिए. जो आपको अपडेट तो करेगा ही साथ ही आपकी लाइफ में भी लगाएगा ग्लैमर का तड़का.
इस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट हैं ही इतने जबरदस्त कि हर किसी को इनकी अदाएं अपना दीवाना बना सकती हैं. शो की एक कंटेस्टेंट हैं 'पेजेंट क्वीन' रश्मि सचदेवा. जिन्होंने शादी के 20 साल बाद अपने करियर की शुरुआत की और आज दुनिया भर के कई ब्यूटी टाइटल उनके पास हैं. जी न्यूज ने रश्मि से खास बात की, आइए देखते हैं उनका यह इंटरव्यू...
रश्मि की लाइफ के बारे में तो आप उनके इस इंटरव्यू में जान ही गए होंगे. लेकिन अब रश्मि को और करीब से जानने के लिए आपको देखना होगा 'दिली डार्लिंग्स'. क्योंकि वहां एक साथ मिलने वाली ऐसी ही 10 'दिल्ली डार्लिंग्स'.
यह शो शुरू होने जा रहा है 6 अगस्त को जी टीवी पर. यह एकदम डिफरेंट अंदाज वाला रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार रोज रात 11 बजे प्रसारित होगा.