IIFA 2024: दुबई का अबू धाबी में सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड इवेंट आईफा 2024 का आयोजन किया गया था. जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. कई एक्टर्स-एक्ट्रेसेस और डायरेक्टर्स को अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया, लेकिन इसी बीच एक डायरेक्टर ने अवॉर्ड न मिलने पर इवेंट की निंदा की.
Trending Photos
Hemanth Rao Slams IIFA 2024 For Disrespect: हाल ही में अबू धाबी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा के बड़े-बड़े स्टार्स IIFA अवॉर्ड्स 2024 में शामिल हुए. इस इवेंट ने अबू धाबी की रौनक बढ़ा दी और सितारों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया. IIFA अवॉर्ड्स में सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी और इंडस्ट्री के बेस्ट कलाकारों और निर्देशकों को सम्मानित किया गया. लेकिन इसी बीच कन्नड़ फिल्म निर्देशक हेमंथ एम राव ने आईफा 2024 के आयोजकों पर ठीक से मैनेजमेंट न करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि इस मिसमैनेजमेंट की वजह से वहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उनके मुताबिक, आयोजन में ढंग की अरेंजमेंट्स नहीं थी, जिससे सभी के लिए इनकन्वीनियंस हुई. हेमंथ राव ने IIFA 2024 के ऑर्गनाइजर्स पर मिसमैनेजमेंट और वहां मौजूद लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है. हेमंथ, जिनकी फिल्म 'सप्त सागरदाचे एलो - साइड ए' को नॉमिनेट किया गया था, ने अबू धाबी के यास द्वीप पर हुए इस अवॉर्ड शो में अपना खराब एक्सपीरियंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया.
Small detail about this year's #IIFAawards2024. pic.twitter.com/7nJHWiPHEv
— Hemanth M Rao (@hemanthrao11) September 29, 2024
अवॉर्ड न मिलने पर भड़के कन्नड़ डायरेक्टर हेमंथ राव
उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को 'बेइज्जती' जैसा बताया और शो के खराब आयोजन को लेकर काफी नाराजगी जताई. हेमंथ राव ने बताया कि नॉमिनेटेड लोगों और विनर्स को ऐसे इवेंट्स में आमतौर पर हवाई सफर के लिए बुलाना और उनकी मेजबानी करना सामान्य है और यही उनके साथ भी हुआ. उन्हें और उनके म्यूजिक डायरेक्टर चरण राज को इवेंट के लिए अबू धाबी भेजा गया. लेकिन, सुबह 3 बजे तक इवेंट में रहने के बावजूद, उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला. राव ने कहा कि उन्हें दूसरे नॉमिनेटेड लोगों के जीतने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे समय की पूरी बर्बादी बताते हुए अपनी निराशा जाहिर की.
डायरेक्टर हेमंथ राव ने जाहिर की नाराजगी
थारुन सुधीर ने 'कटेरा' फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़) का अवॉर्ड जीता. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'IIFA का पूरा एक्सपीरियंस बहुत ही परेशान करने वाला और अपमानजनक था. मैं इस इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय से हूं और ये अवॉर्ड फंक्शन में मेरा पहला नहीं है. पहले भी ऐसा होता रहा है कि विनर्स को फ्लाइट से बुलाया जाता है और उनका स्वागत किया जाता है. उदाहरण के लिए, मैं सुबह 3 बजे तक वहां बैठा रहा और फिर मुझे पता चला कि कोई अवॉर्ड नहीं है. मेरे म्यूजिक डायरेक्टर चरण राज के साथ भी यही हुआ'.