दिशा पटानी के साथ मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुए टाइगर, रोमांटिक डेट की Photos Viral
अक्सर यह कपल साथ में घूमते-फिरते स्पॉट होता है, लेकिन इस बार डेट कुछ खास लग रही थी, दोनों को ब्लश करते हुए कैमरे में कैद किया गया है...
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड में बहुत से कपल हैं जो अपनी डेट्स और अफेयर के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं. इन दिनों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से परदे पर छाये एक्टर टाइगर श्रॉफ और आजकल 'भारत' के प्रमोशन में व्यस्त एक्ट्रेस दिशा पटानी का हाल भी ऐसा ही है. एक बार फिर यह कपल रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट हुए हैं. ये दोनों स्टार्स ब्लैक ड्रेस में काफी फैब रहे थे.
दोनों को बीते दो साल में कई बार साथ में टाइम बताते स्पॉट किया गया है, लेकिन अब भी दोनों अपने रिलेशनशिप पर खुलकर कोई बात नहीं करते. ऐसे में डिनर डेट पर अचानक मीडिया के कैमरों को देखकर यह दोनों ब्लश करने लगे.
मंगलवार रात बैस्टियन के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी हैंगआउट स्पॉट पर शटरबग्स द्वारा इस जोड़ी को क्लिक किया गया था. दोनों को ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए देखा गया, लेकिन एक बात जो गौर करने वाली थी इस बार मीडिया को देखकर ये कपल छिपने की कोशिश न करके कुछ शर्माता नजर आया.
बता दें कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जब से उन्होंने फिल्म 'बाघी 2' में एक-दूसरे के साथ अभिनय किया, तब से उनकी केमिस्ट्री पर विशेष ध्यान दिया गया. जब भी उन्हें एक-दूसरे के साथ रिश्ते के बारे में पूछा तो टाइगर और दिशा एक-दुसरे को अपना सबसे अच्छे दोस्त ही बताते हैं.
More Stories