पद्मश्री विवाद पर फिर बोले गायक अदनान सामी, दिया ये चौंकाने वाला बयान!
Advertisement
trendingNow1639820

पद्मश्री विवाद पर फिर बोले गायक अदनान सामी, दिया ये चौंकाने वाला बयान!

अदनान सामी (Adnan Sami) ने हाल ही में उन लोगों को जबरदस्त जवाब दिया है, जो उन्हें पद्मश्री मिलने पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे थे. 

पद्मश्री विवाद पर फिर बोले गायक अदनान सामी, दिया ये चौंकाने वाला बयान!

नई दिल्ली: गायक अदनान सामी (Adnan Sami) को पद्मश्री (Padam Shri) देने के ऐलान के बाद से कई लोग इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं. अदनान सामी (Adnan Sami) ने हाल ही में उन लोगों को जबरदस्त जवाब दिया है, जो उन्हें पद्मश्री मिलने पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे थे. गायक ने कहा कि वह संगीतकार हैं और उन्हें राजनीतिक बहस में नहीं घसीटा जाना चाहिए. 

सामी को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा के बाद से ही कई लोगों को लगा कि पाकिस्तानी मूल के होने के कारण वे इस सम्मान के हकदार नहीं हैं. यह बातें भी उठीं कि जहां सामी ने सिर्फ चार साल पहले ही भारतीय नागरिकता का विकल्प चुना है, वहीं उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व सैन्यकर्मी हैं जिन्होंने 1965 युद्ध के दौरान भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

fallback

वहीं सामी ने कहा था कि उनके पिता के कार्य के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं. गायक ने अपने नए गाने 'तू याद आया' की लॉन्चिग पर कहा, "यह सारी चीज राजनीति है. मैं कोई राजनेता नहीं हूं. मैं संगीतकार हूं. जैसे आप किसी नेता से राग दरबारी के बारे में नहीं पूछेंगे, वैसे ही मुझसे भी राजनीति के बारे में मत पूछिए. इन सब से परे मैं बस इतना जानता हूं कि मैं एक संगीतकार हूं. मैं संगीत के माध्यम से प्यार बांटता हूं." (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news