हॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार 'दृश्यम', दोनों पार्ट्स का बनेगा इन भाषाओं में रीमेक
Advertisement
trendingNow12135714

हॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार 'दृश्यम', दोनों पार्ट्स का बनेगा इन भाषाओं में रीमेक

'Drishyam' set for Hollywood remake: मोहनलाल और अजय देवगन की कल्ट फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' वैश्विक स्तर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. पैनोरमा स्टूडियोज ने बॉलीवुड फिल्म को हॉलीवुड में बनाने के लिए गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और JOAT फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है, जो किसी भारतीय फिल्म के लिए पहली बार है.

Trending Photos

अजय देवगन की 'दृश्यम' का बनेगा हॉलीवुड रीमेक

'Drishyam' set for Hollywood remake: भारतीय और चीनी बाजारों में भारी सफलता हासिल करने के बाद कल्ट फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' ग्लोबल स्तर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के कोरियाई रीमेक के बाद निर्माताओं ने अब फ्रेंचाइजी के लिए नया ऐलान किया है. हॉलीवुड में 'दृश्यम' बनाने के लिए पैनोरमा स्टूडियोज ने गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और JOAT फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है. कोरियन वर्जन में 'पैरासाइट' वाले एक्टर सॉन्ग कैंग हो के होने की चर्चा भी चल रही है.

पैनोरमा स्टूडियोज ने मूल निर्माता, आशीर्वाद सिनेमाज से 'दृश्यम' के पहले और दूसरे भाग के अंतरराष्ट्रीय रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं. मलयालम में मोहनलाल (MohanLal) और हिंदी में अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत लोकप्रिय फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) को अमेरिका और कोरिया में बनाया जा रहा है और स्पेनिश भाषा के संस्करण के लिए एक सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फ्लाइट में फैन्स को दिया सरप्राइज, किया 'योद्धा' का अनोखा प्रमोशन- VIDEO

गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और जोट फिल्म्स के साथ सहयोग
पैनोरमा स्टूडियोज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, कुमार मंगत पाठ ने फ्रैंचाइजी के अधिकार हासिल किए हैं. उन्होंने एक प्रेस बयान में कहा, ''दृश्यम की कहानी में एक सार्वभौमिक अपील है और हम दुनिया भर के दर्शकों के साथ इस कहानी को दिखाने के लिए उत्सुक हैं. हम हॉलीवुड के लिए अंग्रेजी में इस कहानी को बनाने के लिए गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स और जोट फिल्म्स के साथ सहयोग करके बहुत खुश हैं. कोरिया और हॉलीवुड के बाद, हमारा मिशन अगले तीन से पांच वर्षों में 10 देशों में 'दृश्यम' को बनाना होगा.

आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म 'महाराज' का फर्स्ट लुक आया सामने, क्या होने वाला है किरदार?

इंग्लिश में रीमेक को लेकर उत्सुक
एक संयुक्त बयान में गल्फस्ट्रीम पिक्चर्स के माइक कर्ज और बिल बिंदले ने कहा, "हम 'दृश्यम' के अंग्रेजी भाषा रूपांतरण पर पैनोरमा स्टूडियो और जोट फिल्म्स के साथ सहयोग करके बहुत खुश हैं. यह फिल्म एक टाइमलेस थ्रिलर है, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. हम यहां अमेरिका में दर्शकों के सामने फिल्म लाने का इंतजार नहीं कर सकते."

कई भाषाओं में पहले ही बन चुकी है फिल्म
जबकि कोरियाई और अंग्रेजी वर्जन निर्माणाधीन हैं. मलयालम फिल्म के रीमेक ने हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, सिंहली और चीनी सहित विभिन्न भाषाओं में सफल प्रदर्शन किया है.

Trending news