Kiara Advani Mehendi Photos: दुल्हन के भाई Mishaal Advani ने दिखाईं 'दीदी कियारा' की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, कैप्शन ने फैंस को किया भावुक!
Advertisement
trendingNow11572932

Kiara Advani Mehendi Photos: दुल्हन के भाई Mishaal Advani ने दिखाईं 'दीदी कियारा' की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, कैप्शन ने फैंस को किया भावुक!

Sidharth Malhotra Kiara Advani की शादी को एक हफ्ता हो चुका है और अभी भी फैंस को सारे फंक्शन्स की फोटोज नहीं मिली हैं. धीरे-धीरे करके फोटोज सामने आ रही हैं और हर फोटो को देखकर फैंस का दिल फिर भर आता है. कुछ समय पहले कियारा के भाई मिशाल आडवाणी (Mishaal Advani) ने सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. आप भी इन फोटोज पर नजर डालिए...

Kiara Advani Mehendi Photos: दुल्हन के भाई Mishaal Advani ने दिखाईं 'दीदी कियारा' की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, कैप्शन ने फैंस को किया भावुक!

Mishaal Advani Share SidKiara Wedding Unseen Photos: 'शेरशाह' कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में, 7 फरवरी, 2023 को सात फेरे लिए और शादी की. बता दें कि सिड और कियारा बेहद प्राइवेट लोग हैं और इसलिए अपनी शादी में भी उन्होंने बहुत कम लोगों को बुलाया था और मुंबई या दिल्ली में नहीं बल्कि राजस्थान में, सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर (Suryagarh Palace Jaisalmer) में की थी. अब, धीरे-धीरे करके ये कपल शादी के फंक्शन्स की फोटोज सबके साथ शेयर कर रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा ने तो फोटोज शेयर की हैं, साथ ही, कुछ फोटोज कियारा के भाई, मिशाल आडवाणी (Mishaal Advani) ने भी शेयर की हैं. आइए मेहंदी की इन अनदेखी फोटोज पर एक नजर डालते हैं... 

Kiara के भाई ने शेयर की 'दीदी' की मेहंदी की अनदेखी फोटोज

कल कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक जॉइन्ट पोस्ट में शादी के पहले की रस्मों की कुछ फोटोज शेयर की थीं जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया. कियारा के बाद, उनके छोटे भाई, मिशाल आडवाणी (Mishaal Advani) ने भी मेहंदी की कुछ अनदेखी फोटोज अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की थीं, जिन्हें लोग देखते नहीं थक रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MISHAAL (@mishaaladvani)

फोटो का कैप्शन देख भावुक हुए फैंस!

बता दें कि मिशाल आडवाणी (Mishaal Advani) ने दो फोटोज शेयर की हैं, पहली फोटो में वो अपनी मां के साथ खड़े हुए हैं और दूसरी फोटो में सिद्धार्थ की दुल्हनिया यानी कियारा आडवाणी अपने भाई मिशाल के कंधे पर सिर रखकर खड़ी हुई हैं. इन फोटोज के साथ मिशाल ने कैप्शन लिखा है - 'इनके जैसा और इतना प्यार मुझे कोई और नहीं कर सकता है!' इस कैप्शन को पढ़कर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और इस पोस्ट पर कियारा ने भी 'आइ लव यू' कमेंट किया है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news