Kiara Advani Dulhan: शादी से पहले की रस्मों में बेहद खूबसूरत लगीं कियारा, गुलाबी ड्रेस में Leak हुई एक्ट्रेस की फोटो!
Sidharth Kiara Marriage Date: आज यानी 7 फरवरी, 2023 को वो दिन है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी की वैसे तो कोई फोटोस सामने नहीं आई हैं लेकिन एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो शादी के पहले की रस्मों की लग रही है. कियारा की खूबसूरती और चेहरे के ग्लो ने सभी को उनका दीवाना बना दिया है...
Trending Photos

Kiara Sidharth Wedding Photo Leaked: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों ने एक साथ एक फिल्म में भी काम किया है. कियारा और सिद्धार्थ, अब फाइनली शादी कर रहे हैं और उनके रिश्तेदार-दोस्त, सभी लोग शादी अटेंड करने सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर (Suryagarh Palace Jaisalmer) पहुंच चुके हैं. आज यानी 7 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी (Sidharth Kiara Haldi) है, फिर कुछ घंटों बाद फेरे (Kiara Sidharth Pheras) और रात को एक छोटी रिसेप्शन पार्टी (SidKiara Reception) रखी गई है. इस बीच, एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जो कियारा की प्री-वेडिंग फंक्शन की बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि ये सूर्यगढ़ पैलेस से Leak हुई है...