पीटर फोंडा की मौत फेफड़ों में कैंसर से हुई, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता पीटर फोंडा, जो साल 1969 में फिल्म 'ईजी राइडर' से एक अंतरराष्ट्रीय स्टार बन गए, उनका 79 साल की उम्र में लॉस एंजिल्स में अपने घर पर निधन हो गया. उनकी मौत फेफड़ों में कैंसर से हुई, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार उनके परिवार ने बताया, "हम बहुत ही दुख के साथ यह बता रहे हैं कि पीटर फोंडा का निधन हो गया है." उनके परिवार ने मीडिया से कहा, "यह हमारे जीवन के सबसे दुखद क्षणों में से है, हम अपने दर्द को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं."
पर्सनल लाइफ की बात करें तो पीटर ने पहले सुसान ब्रूअर से शादी की थी, जो उनके दो बच्चों की मां है. पोर्टिया क्रॉकेट के साथ उनकी दूसरी शादी, 2011 में तलाक में समाप्त हो गई. तलाक को अंतिम रूप देने के बाद उन्होंने उसी साल मार्गरेट से शादी कर ली. (इनपुट IANS से भी)