गायक राहत फतेह अली खान को ED का नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1493974

गायक राहत फतेह अली खान को ED का नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

राहत फतेह अली खान को यह नोटिस 2011 में दिल्ली हवाईअड्डे पर उनसे अघोषित अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया है.

राहत फतेह अली खान को 45 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है (फाइल फोटो)
राहत फतेह अली खान को 45 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्हें यह नोटिस 2011 में दिल्ली हवाईअड्डे पर उनसे अघोषित अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया है. ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "खान को विदेशी मुद्रा नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए दो करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है."

fallback

अधिकारियों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान में लोकप्रिय सूफी गायक खान को 45 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने खान और उनके प्रबंधक मरूफ अली खान को 2011 में यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पकड़ा था और उनके पास से अघोषित 1.24 लाख डॉलर और कुछ अन्य सामान कथित रूप से जब्त किया गया था. इसके बाद जांच एजेंसी ने राहत अली खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ 2014 में फेमा के तहत जांच आरंभ की थी. 

fallback

फेमा के तहत विदेशी मुद्रा उल्लंघन के ऐसे मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी पहले भी गायक से इस बारे में पूछताछ कर चुकी है. गायक ने उस समय कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा था कि वह एक समूह के साथ सफर कर रहे थे इसलिए वह इतनी अधिक नकद राशि ले कर जा रहे थे. बता दें, बेहतरीन संगीतकार और रूहानी आवाज के मालिक राहत फतेह अली खान का शायद ही कोई गाना ऐसा हो जो लोगों को पसंद न आए. राहत को आवाज की जादूगरी विरासत में मिली. पाकिस्तान के सूफी कव्वाल खानदान में जन्मे राहत ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्मेंस मात्र 7 साल की उम्र में दी थी.

fallback

राहत के परिवार में कव्वाली गाने की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. उनके पूरे घर में ही संगीत का माहौल था. उनके पिता फार्रुख फतेह अली खान साहेब भी संगीत के शौकीन थे. संगीत की दुनिया के लीजेंड उस्ताद नुसरत फतेह अली खान राहत के पिता के बड़े भाई थे. लेकिन राहत का इससे भी खास रिश्ता नुसरत के साथ गुर-शिष्य वाला था. राहत वह मुख्य रूप से सूफी गीतकार हैं. कव्वाली के अलावा वह गजल भी गाते हैं.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;