Urfi Javed New Weird Look: पहनी जाली लोगों ने कहा ‘मच्छरदानी’, बोले यूजर्स- कोई इसे चांद पर भिजवा दो
Advertisement
trendingNow11838544

Urfi Javed New Weird Look: पहनी जाली लोगों ने कहा ‘मच्छरदानी’, बोले यूजर्स- कोई इसे चांद पर भिजवा दो

Urfi Javed Weird Look:उर्फी जावेद को एक बार फिर स्पॉट किया गया जहां वो जाली वाली ड्रेस पहने दिखीं तो लोगों ने उसे मच्छरदानी कहने में जरा भी देर ना की.

Urfi Javed New Weird Look: पहनी जाली लोगों ने कहा ‘मच्छरदानी’, बोले यूजर्स- कोई इसे चांद पर भिजवा दो

Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद के अतरंगी अंदाज तो आप देख ही चुके हैं लेकिन उनके पिटारे में अजब गजब लिबास अभी खत्म नहीं हुए हैं. तभी तो वो आज भी वो कुछ ऐसे आउटफिट में नजर आती हैं कि जिसे देख लोगों का दिमाग ही घूम जाए. एक बार फिर उर्फी ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया जब वो जाली वाली अजीब सी ड्रेस पहनकर फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंच गईं. बस फिर क्या था उन्हें देखने वालों ने माथा ही पकड़ लिया. 

पहनी जाली, लोगों ने कहा मच्छरदानी
बुधवार की शाम उर्फी को स्पॉट किया गया जहां वो पिंक कलर की ड्रेस में दिखीं. पिंक ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने उर्फी ने खुद को सिर से पांव तक जाली से ढक रखा था. लेकिन हैरानी की बात तो ये कि उस जाली को उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने ही उतार डाला. वहीं जैसे ही लोगों ने उर्फी का ये लुक देखा तो इसे मच्छरदानी बताने में जरा भी परहेज नहीं किया. इतना ही नहीं इतनी अजीब ड्रेस को देख यूजर्स ने उन्हें चांद पर भिजवाने की रिक्वेस्ट ही कर डाली. 

कंघी से बना डाली थी ड्रेस
एक दिन पहले ही उर्फी जावेद ने एक और गजब कारनामा किया थ जब वो कंघियों से बनी ड्रेस पहने दिखी थीं. उर्फी ने अलग-अलग रंगों की कंघियों को मिलाकर ऐसी ड्रेस बनाई जो लोगों की सोच से बिल्कुल परे थी. दरअसल, अपनी बहन की कंघी कर रही होती हैं कि तभी उन्हें आइडिया आता है कि क्यों ना कंघी ही ड्रेस बनाई जाए. हालांकि उनके इस आउटफिट पर भी खूब मजेदार कमेंट आए थे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

वैसे उर्फी ये यूनिक आउटफिट क्यों पहनती हैं इसके पीछे की वजह भी उन्होंने कुछ समय पहले रिवील की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस से जब वो एक हफ्ते के भीतर ही बाहर हो गई थी तो उन्हें काफी बुरा लगा था लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वो लोगों के बीच अपने कपड़ों के लेकर फेमस हो रही हैं और बस उन्होंने चांस पर चौका मार डाला. 

Trending news