निक्की तम्बोली आश्वस्त लग रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि पूरा एपिसोड उनके चारों ओर ही घूम रहा है. लेकिन अब बाजी पलटने वाली है...
Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के कुछ प्रतियोगी घर से बेघर हो गए थे, जिसके बाद शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने 'बिग बॉस' के घर में तीन प्रतियोगियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी है. वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए 'बिग बॉस' के घर में अभिनेत्री कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित ने एंट्री मारी है.
'बिग बॉस' ने इसके बाद प्रतियोगियों को '60 मिनट ' चैलेंज दिया. इस टास्क में प्रतियोगियों को खुद को और फिर अपने साथी को एक नंबर पर रेट करना होता है, जिसमें 60 मिनट के एपिसोड में उस विशेष प्रतियोगी के समय की मात्रा को दर्शाया जाता है.
निक्की तम्बोली आश्वस्त लग रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि पूरा एपिसोड उनके चारों ओर ही घूम रहा है. वहीं राहुल वैद्य और जान कुमार सानू खुद को 9 मिनट का फेयर स्कोर देते हैं.
बिग बॉस के घर में अभिनेत्री नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा अपने नए सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' के प्रमोशन के लिए गए थे.
शो में जैस्मीन भसीन और एजाज खान जैसे प्रतियोगी भी हैं.