BabyMoon के लिए पत्नी के साथ कनाडा पहुंचे कपिल शर्मा, फोटोज वायरल
topStories1hindi555423

BabyMoon के लिए पत्नी के साथ कनाडा पहुंचे कपिल शर्मा, फोटोज वायरल

कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में शादी करके घर बसा लिया था. अब दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल बेबीमून के लिए कनाडा रवाना हो गया है. 

BabyMoon के लिए पत्नी के साथ कनाडा पहुंचे कपिल शर्मा, फोटोज वायरल

नई दिल्ली: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा अपनी जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ा चुके हैं. कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में शादी करके घर बसा लिया था. अब दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल बेबीमून के लिए कनाडा रवाना हो गया है. बुधवार देर रात दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बता दें कि सेलिब्रेटी कपल के बीच बेबीमून वेकेशन एक नया ट्रेंड बन गया है. कपिल से पहले नेहा धूपिया और अगंद के अलावा एमी जैक्सन ने भी बेबीमून वेकेशन को एंजॉय किया. 


लाइव टीवी

Trending news