Maine Payal Hai Chhankai Song Remix: नेहा कक्कड़ पर फिर बरसीं फाल्गुनी पाठक, कहा- गाना बर्बाद कर दिया, मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी!
Advertisement
trendingNow11367374

Maine Payal Hai Chhankai Song Remix: नेहा कक्कड़ पर फिर बरसीं फाल्गुनी पाठक, कहा- गाना बर्बाद कर दिया, मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी!

Falguni Pathak: नेहा कक्कड़ 'मैंने पायल है छनकाई' गाने को रीमिक्स करने के बाद हर तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. वहीं अब फाल्गुनी पाठक ने एक बार फिर से नेहा कक्कड़ को खरी-खोटी सुनाई है.

फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़

Falguni Pathak Reaction on Neha Kakkar: फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के 90 के दशक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स करके नेहा कक्कड़ बुरी तरह से फंस गई हैं. एक तरफ जहां उन्हें सोशल मीडिया पर इस गाने का रीमिक्स करने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं हाल में इस गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक भी लगातार नेहा के इस रीमिक्स को लेकर बयानबाजी कर रही हैं. अब फाल्गुनी ने एक और इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने के रीमिक्स करने पर अपना गुस्सा फिर से जाहिर किया है और कहा कि नेहा ने इस गाने के एसेंस का सत्यानाश ही कर डाला है.

 

 

गाने के एसेंस को कर दिया खत्म

फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने इस गाने के रिलीज होते ही पहले तो बिना कुछ कहे सिर्फ ट्रोल्स के स्क्रीन शॉट शेयर कर दिए थे. लेकिन उसके बाद फाल्गुनी पाठक लगातार नेहा कक्कड़ पर एक के बाद एक बयानबाजी कर रही हैं. अब फाल्गुनी ने Delhi Times को दिए इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ के ऊपर फिर से तीखी टिप्पणी की है. इंटरव्यू में गाने के रीमिक्स पर बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा- 'मैंने पायल है छनकाई गाने के रीमिक्स वर्जन ने इस गाने की ओरिजनैलिटी को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही गाने के इनोसेंस, फीलिंग्स और एसेंस को भी खत्म कर दिया है.'

 

 

कर दिया सत्यानाश

इसके साथ ही फाल्गुन पाठक ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे जब रीमिक्स के बारे में 3-4 दिन पहले ही पता चला था. पहला रिएक्शन तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. मुझे बस उल्टी आना बाकी था. ओरिजनल गाने की पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी उसका सत्यानाश कर दिया है. जो भी रीमिक्स करें उसे डिसेंट तरीके से करें. अगर आप पुराने गाने को यंग जनरेशन तक पहुंचाना चाहते हैं तो गाने की रिधम बदल दीजिए. लेकिन चीप ना बनाएं. गाने का जो एसेंस है उसे बरकरार रखें.' 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news