'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी लोग बड़े ही चाव से देखना पसंद करते हैं. फिल्म का सबसे मशहूर गाना साजन जी घर आए जिस पर आज भी लोग शादियों में डांस करते हैं. ऐसे में इस गाने को लेकर कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप सभी को यकीन नहीं होगा.
Trending Photos
Farah Khan: 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी लोग बड़े ही चाव से देखना पसंद करते हैं. शाहरुख और काजोल की जोड़ी से लेकर फिल्म की कहानी नंबर 1 थी. इस फिल्म में सलमान खान गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे. फिल्म का सबसे मशहूर गाना साजन जी घर आए जिस पर आज भी लोग शादियों में डांस करते हैं. इस गाने को अमन और अंजलि के सगाई के वक्त फिल्माया गया था. सलमान खान ने इस गाने में चार चांद लगा डाला था. ऐसे में इस गाने को लेकर कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन आप सभी को यकीन नहीं होगा.
सलमान ने नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट ने किया गाना
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गाना 'साजन जी घर आए' में सुपरस्टार सलमान खान ने नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट ने आधा गाना शूट किया गया था. इस बात का खुलासा फराह ने एक डांस रियलिटी शो में किया. दरअसल, फराह रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि सलमान खान का आधा गाना उनके डुप्लीकेट रितजी ने शूट किया हैं. उस दौरान फराह ने रितजी से बात करते हुए कहा , "रितजी बहुत प्यारा था यार, मैं बता दूं साजन जी घर आए में, सलमान खान का आधा गाना सलमान बनके रितजी ने किया क्योंकि सलमान आता ही था 2-3 घंटे के लिए. बाकी बैक शॉट, टॉप शॉट, वाइड शॉट, सब रितजी करता था."
बॉलीवुड की ये अनकही कहानी
फराह के इस बात को सुन कर लोगों को झटका लगा है, क्योंकि इतने सालों से लोग सलमान का गाना समझ कर देख रहे थे. ऐसे में जब पता चला कि सलमान के अलावा उनके डुप्लीकेट ने इस गाने को शूट किया है तो लोगों का भ्रम टूट गया. फराह के इस वीडियो पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड में जैसा दिखा है वैसा होता नहीं है." बता दें फराह खान के इस वीडियो को सोनि टीवी ने अपने इंस्टाग्राप पेज पर अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा हैं, तो आपको कैसी लगी 'साजन जी गोने' के पीछे की ये कहानी? सिनेमा से जुड़े और भी किस्से हम लाए हैं आपके लिए खास, तो मिस मत कीजिए #CinemaKe110SaalBemisaal IndiasBestDancer #DanceKaFest.”