रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक जारी होते ही इंटरनेट पर छाए अक्षय कुमार
इस फिल्म के फर्स्ट लुक को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अगर आपने रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' देखी होगी तो आपको याद होगा कि फिल्म के अंत में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में नजर आते हैं. इस फिल्म में उनका नाम 'सूर्यवंशी' बताया गया था और यही रोहित शेट्टी की अगली फिल्म है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज जारी किया गया है. अब यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर #Sooryavanshi के नाम से वायरल होना भी शुरू हो गया है. यह फिल्म अगले साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
अक्षय कुमार ने शेयर किया फर्स्ट लुक
इस साल मार्च में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी' दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. एक बार फिर से अक्षय के देशभक्ति वाले एक्शन और इमोशन दर्शकों के दिलों पर छाने वाले हैं. ये फिल्म वास्तविक और ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. गौरतलब है कि 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि यह फिल्म जिस सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. वह भारतीय सैन्य इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है.