Trailer : 'गली बॉय' में दिखा रणवीर सिंह का 'मुंबइया अंदाज', ट्रोलर्स के लिए है करारा जवाब
topStories1hindi487202

Trailer : 'गली बॉय' में दिखा रणवीर सिंह का 'मुंबइया अंदाज', ट्रोलर्स के लिए है करारा जवाब

सिंबा और खिलजी के बाद रणवीर सिंह को मुंबई के चॉल के लड़के के रोल में देखना सच में मजेदार है. 

Trailer : 'गली बॉय' में दिखा रणवीर सिंह का 'मुंबइया अंदाज', ट्रोलर्स के लिए है करारा जवाब

नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक करारे एक्टर की एंट्री हो चुकी है जिसको पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता. एनर्जी और अदाकारी का भंडार एक्टर रणवीर सिंह एक और धमाकेदार फिल्म के साथ हाजिर हो चुके हैं. जोया अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सिंबा और खिलजी के बाद रणवीर सिंह को मुंबई के चॉल के लड़के के रोल में देखना सच में मजेदार है. खबर लिखे जाने तक फिल्म के ट्रेलर को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news