बिगाड़ा चेहरा, प्राइवेट पार्ट्स को भी पहुंचाया नुकसान; 14 महीनों तक जालिम प्रेमी के कैद में रही ये एक्ट्रेस
topStories1hindi1551560

बिगाड़ा चेहरा, प्राइवेट पार्ट्स को भी पहुंचाया नुकसान; 14 महीनों तक जालिम प्रेमी के कैद में रही ये एक्ट्रेस

Flora Saini News: फ्लोरा सैनी आज जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई साल इंडस्ट्री को दिए हैं. गंदी बात फेम ये एक्ट्रेस एक एब्यूसिप रिलेशनशिप में रह चुकी हैं जिसे भुलाकर भले ही फ्लोरा आगे बढ़ चुकी हैं लेकिन याद आने पर आज भी उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

बिगाड़ा चेहरा, प्राइवेट पार्ट्स को भी पहुंचाया नुकसान; 14 महीनों तक जालिम प्रेमी के कैद में रही ये एक्ट्रेस

Flora Saini Relationships: फ्लोरा सैनी को एक्टिंग करते हुए 23 साल हो चुके हैं. 20 साल की उम्र में ही वो करियर के टॉप पर थीं लेकिन फिर उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ जिसने कुछ सालों के लिए ही सही लेकिन उनके करियर को पटरी से जरूर उतार दिया था. एक फेमस प्रोड्यूसर के प्यार में पड़ना उन्हें भारी पड़ गया. ये एक एब्यूसिव रिलेशनशिप थी जिसमें उन्होंने वो सब सहा जो प्यार से भरोसा उठाने के लिए काफी होता है. 2018 में पहली बार फ्लोरा ने इस पर बात की थी और अब उन दर्दनाक लम्हों को उन्होंने फिर से याद किया है. 


लाइव टीवी

Trending news