Gauri Khan Book Launch: पत्नी गौरी खान के बुक लॉन्च पर स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे शाहरूख खान, स्टार जोड़ी पर फैंस ने लुटाया प्यार!
Advertisement
trendingNow11697519

Gauri Khan Book Launch: पत्नी गौरी खान के बुक लॉन्च पर स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे शाहरूख खान, स्टार जोड़ी पर फैंस ने लुटाया प्यार!

Shah Rukh Khan-Gauri Khan को हाल ही में एक खास मौके पर एक साथ देखा गया और उनकी जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि मौका गौरी खान की बुक, 'माइ लाइफ इन डिजाइन' (My Life in Design) के लॉन्च का था जो उनके पति शाहरुख खान ने किया है...

Gauri Khan Book Launch: पत्नी गौरी खान के बुक लॉन्च पर स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे शाहरूख खान, स्टार जोड़ी पर फैंस ने लुटाया प्यार!

My Life in Design by Gauri Khan Book Launch: बॉलीवुड के सबसे फेमस और खूबसूरत स्टार कपल्स में से एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) हैं. शाहरुख और गौरी खान को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया और वजह काफी ज्यादा खास थी. बता दें कि स्टार वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने एक किताब लिखी है जिसका नाम 'माइ लाइफ इन डिजाइन' (My Life in Design) है; मौका इसी किताब के लॉन्च का था जो उनके पति शाहरुख खान ने किया. शाहरुख खान और गौरी खान इस बुक लॉन्च इवेंट के लिए काफी स्टाइलिश लुक में पहुंचे और इस इवेंट में 'बादशाह' ने अपने घर की कई बातें और आदतें सबके साथ शेयर की. आइए नजर डालते हैं... 

Gauri Khan के बुक लॉन्च पर इस अंदाज में पहुंचे Shah Rukh Khan

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, गौरी खान ने अपनी नई बुक लिखी है जिसका लॉन्च कल मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल (Hotel Taj Lands End, Mumbai), शाहरुख खान द्वारा किया गया. इस बुक लॉन्च इवेंट के लिए शाहरुख और गौरी, दोनों ही कलर को-ऑर्डिनेटेड ब्लैक आउटफिट्स में पहुंचे और साथ में काफी सुंदर लग रहे थे. जहां किंग खान ने एक ब्लैक सूट पहना हुआ था वहीं गौरी एक अलग डिजाइन वाली ब्लैक ड्रेस में आई थीं. 

SRK ने पत्नी को बताया घर में 'सबसे बिजी'!

शाहरुख खान ने बुक लॉन्च में कई बातें शेयर की जिनमें से एक ये भी थी कि उनके परिवार का यह नियम है कि सभी लोग साथ में डिनर करते हैं जिसे कोई भी कभी मिस नहीं करता; खाने के समय पर सभी लोग अपने काम और दिन के बारे में डिस्कस करते हैं. शाहरुख ऐसा मानते हैं कि उनकी पत्नी गौरी घर की सबसे बिजी सदस्य हैं, वो सबसे ज्यादा काम करती हैं.

जब-जब शाहरुख ने गौरी को इस बात के लिए टोका है और पूछा है कि वो इतना काम क्यों करती हैं तो उन्हें हमेशा यह जवाब मिला है कि इतना काम उन्हें सैटिस्फाइ करता है और दिन के अंत में अगर हम संतुष्ट महसूस कर रहे हैं तो वो एक अच्छा दिन है. 

Trending news