Govinda and Neelam: मंगेतर सुनीता से तोड़ ली थी सगाई, फिर एक फोन कॉल और गोविंदा को नीलम संग खत्म करना पड़ा रिश्ता!
topStories1hindi1623986

Govinda and Neelam: मंगेतर सुनीता से तोड़ ली थी सगाई, फिर एक फोन कॉल और गोविंदा को नीलम संग खत्म करना पड़ा रिश्ता!

Bollywood Famous Affairs: प्यार दीवाना होता है...मस्ताना होता है...बॉलीवुड में ऐसे मस्ताने और दीवाने प्रेम की कई कहानियां हैं जिसके चर्चे आज भी खूब होते हैं और इसमे एक नाम गोविंदा और नीलम कोठारी का भी शामिल है.

Govinda and Neelam: मंगेतर सुनीता से तोड़ ली थी सगाई, फिर एक फोन कॉल और गोविंदा को नीलम संग खत्म करना पड़ा रिश्ता!

Govinda and Neelam Kothari Love story: फिल्मों में साथ काम करते –करते कई स्टार्स एक दूसरे को दिल दे बैठे. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नामों का जिक्र किया जा सकता है लेकिन गोविंदा (Govinda) का नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के लिए प्यार ऐसा था कि उन्होंने सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) संग सगाई तक तोड़ दी थी. फिल्मी पर्दे की इस हिट जोड़ी के चर्चे उस वक्त खूब हो रहे थे. लिहाजा ऑन स्क्रीन रोमांस कब ऑफ स्क्रीन में बदल गया इन्हें भी पता नहीं चला और फिर तीन जिंदगियों में आया ऐसा भूचाल जिसने रिश्तों में खूब हलचल मचाई.


लाइव टीवी

Trending news