'गेंदा फूल' से Badshah ने मचाया था धमाल, अब दिया गुजराती वर्जन का तोहफा- Watch Video
Advertisement
trendingNow1688494

'गेंदा फूल' से Badshah ने मचाया था धमाल, अब दिया गुजराती वर्जन का तोहफा- Watch Video

बादशाह और भूमि ने साथ में मिलकर इसे लिखा है. गाने के इस वीडियो में भी जैकलीन फर्नांडीज हैं.

फोटो साभार : वीडियोग्रैब

नई दिल्ली: मशहूर रैप स्टार बादशाह (Badshah) लोगों की मांग को देखते हुए अपने हिट सॉन्ग 'गेंदा फूल (Genda Phool)' के गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं. भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) ने बादशाह के साथ मिलकर इस गाने को गाया है.

बादशाह ने कहा, "मैं बेहद आभारी हूं कि 'गेंदा फूल' को इस तरह की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, प्रशंसकों व फॉलोअर्स द्वारा हमसे निरंतर इसके गुजराती संस्करण को बनाने को लेकर पूछा जा रहा था. मुझे गुजरात की संस्कृति, यहां का खाना और खासकर यहां की बोली बेहद पसंद है, तो अब हम बेहद प्रतिभाशाली भूमि के साथ इसके गुजराती संस्करण को लेकर आए हैं. मुझे इस पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है."

fallback

बादशाह और भूमि ने साथ में मिलकर इसे लिखा है. गाने के इस वीडियो में भी जैकलीन फर्नांडीज हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news