कंगना रनौत के घर के बाहर किसी ने चलाई गोली, एक्ट्रेस को बुलानी पड़ी पुलिस
Advertisement
trendingNow1721838

कंगना रनौत के घर के बाहर किसी ने चलाई गोली, एक्ट्रेस को बुलानी पड़ी पुलिस

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बोलों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. वह इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में ही है. कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से लगातार अपनी बातें खुलकर सामने रख रही ही.

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बोलों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में ही हैं. कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से लगातार अपनी बातें खुलकर सामने रख रही हैं. इस बीच कंगना रनौत ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि बीती रात उन्हें अपने मनाली स्थित घर के बाहर गोलियों की आवाज सुनाई दी.

  1. कंगना रनौत के घर के बाहर चली गोली
  2. कंगना परिवार संग मनाली में रह रहीं
  3. कंगना ने बुलाई पुलिस

आवाज सुनकर कंगना रात भर सहमी रहीं. हालांकि मौके पर पहुंची मनाली पुलिस को गोली चलने व चलाने का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आसपास के क्षेत्र में जांच की. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार कंगना ने कहा है, ‘मैं बेडरुम में थी और ये बात रात के 11.30 बजे करीब की है. हमारे घर की तीन फ्लोर हैं. एक बाउंड्री वॉल है, जिसके पीछे एक सेब का बाग है और एक पानी का तालाब है. मुझे एक पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी और इसके कुछ देर बाद दोबारा वैसी ही आवाज सुनाई दी. तब मैं थोड़ा डर गई. अभी मनाली में कोई पर्यटन का सीजन नहीं है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है कि बाहर लोग खुशियां मनाते हुए पटाखे छोड़ेंगे.’

कंगना ने बताया, ‘इसलिए मैंने तुरंत अपने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया और उनसे पूछा कि बाहर क्या हुआ है. वो बोले- हो सकता है कि कुछ बच्चे हो. हम चारों ओर देखते हैं कि ये क्या है. शायद उन्होंने ये आवाज नहीं सुनी लेकिन मैंने सुनी. उसने सोचा कि शायद किसी ने शैतानी की होगी. वो चारों ओर गए लेकिन कुछ नहीं मिला. अब हम पांच लोग हैं घर पर और सभी मेरे साथ रह रहे हैं. हम सभी ने ये आवाज सुनी और हमें लगा है कि ये गोलियों की आवाज थी. इसके बाद हमने पुलिस को बुलाया.’

कंगना ने आगे कहा, 'पुलिस ने कहा कि शायद कोई चमगादड़ को मारने की कोशिश कर रहा हो क्योंकि चमगादड़ सेब की खेती को नुकसान पहुंचाते हैं. शनिवार सुबह हमने सेब के बागीचे के मालिक को बुलाया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई. इसलिए हमें लगता है कि यह हमें डराने के लिए किया गया था.'

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news