इस बात को लेकर बेहद खुश हैं तापसी पन्नू, यूं बयां किए दिल के जज्बात!
Advertisement
trendingNow1624114

इस बात को लेकर बेहद खुश हैं तापसी पन्नू, यूं बयां किए दिल के जज्बात!

पिछले साल, तापसी पन्नू ने चार सुपरहिट फिल्मों 'बदला', 'गेम ऑवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में देखा गया था.

इस बात को लेकर बेहद खुश हैं तापसी पन्नू, यूं बयां किए दिल के जज्बात!

नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), जिन्हें हाल ही में फिल्म 'गेम ओवर' और 'सांड की आंख (Saand Ki Aankh)' के लिए अवॉर्ड मिला है, उनका कहना है कि वे खुश हैं कि उन्होंने अपनी परियोजनाओं के माध्यम से दर्शकों के दिमाग पर अपना प्रभाव छोड़ा.

पिछले साल, तापसी को 'बदला', 'गेम ऑवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में देखा गया था.

उन्होंने हाल ही में 'गेम ऑवर' (तमिल में) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का आनंद विकटन अवॉर्ड अपने नाम किया और बॉलीवुड में 'सांड की आंख' के लिए स्टार स्क्रीन अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Before the clock strikes 12.... Who would’ve thought ... Exactly 9 years later From 11th Jan 2011 to 11th Jan 2020 Some coincidences are SURREAL ! #AnandVikatanAwards #vetrimaaran #Dhanush

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इस बारे में तापसी ने कहा, "यह देख कर खुशी हो रही है कि भाषाओं के परे दर्शक और जूरी को ऐसा लगता है कि मैं इस सम्मान के काबिल हूं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "मैंने हमेशा यही कहा है कि अवॉर्ड बहुत व्यक्तिपरक होते हैं और यह दरअसल कोई कितना अच्छा है, इसकी यह कोई आखिरी निशानी नहीं है. लेकिन वह कारण जिसकी वजह से मैं इसका जश्न मनाऊंगी, वह यह है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैंने एक ही साल में एक उपलब्धि हासिल की है, वह यह कि मैं हिंदी के साथ-साथ दक्षिणी राज्यों पर भी अपना प्रभाव डाल सकती हूं. इसने 2019 को मेरे करियर का सबसे खास साल बना दिया."

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news