Heeramandi Poster: सोनाक्षी, मनीषा से लेकर ऋचा तक, 'हीरामंडी' से सामने आए 6 एक्ट्रेस के सोलो पोस्टर
Advertisement
trendingNow12134197

Heeramandi Poster: सोनाक्षी, मनीषा से लेकर ऋचा तक, 'हीरामंडी' से सामने आए 6 एक्ट्रेस के सोलो पोस्टर

Heeramandi Cast Poster: संजय लीला भंसाली का अपकमिंग प्रोजेक्ट है 'हीरामंडी'. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा से लेकर सभी कास्ट के पोस्टर फिल्ममेकर ने रिलीज किए हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर भंसाली प्रोडक्शन हाउस पर कास्ट का लुक शेयर किया गया है. आइए फिल्म की टीम और उनके लुक से मिलवाते हैं.

हीरामंडी

संजय लीला भंसाली एक बार फिर अपनी पोटली से धमाकेदार प्रोजेक्ट ला रहे हैं. इसका नाम है 'हीरामंडी'. इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेज दिखाई देंगी. अब मेकर्स ने 'हीरामंडी' से सभी एक्ट्रेसेस के सोलो पोस्टर्स रिलीज हुए हैं. चलिए दिखाते हैं 'हीरामंडी' की कास्ट की फोटोज.

'हीरामंडी'के सोलो पोस्टर्स में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख का लुक देखने को मिला है. सभी पोस्टर काफी अट्रैक्टिव और शानदार कॉस्ट्यूम देखने को मिलते हैं. तो चलिए एक एक करके आपको सभी का सोलो लुक दिखाते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'हीरामंडी' के सोलो पोस्टर
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्हें विजुअल लग्जरी और बारीकी से ध्यान देने के लिए जाने जाते हैं. 'हीरामंडी' में भी उनके काम की ये सब झलक देखने को मिल रही है.एक बार फिर वह दर्शकों को सिनेमेटिक मास्टरपीस का लुत्फ देने वाले हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'हीरामंडी' की कहानी
इसमें मल्लिकाजान और फरीदन के बीच की उलझन को दिखाया गया है. जहां वैश्याएं रानियों के रूप में राज करती हैं. 'हीरामंडी' की कहानी ये है कि मल्लिकाजान की सबसे छोटी बेटी आलम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भविष्य की आखिरी उम्मीद बन जाती है. कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब आलम को सत्ता और प्यार में से एक को चुनना होता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'हीरामंडी' कब की कहानी है
देश के आजाद होने से पहले के बैकड्रॉप 'हीरामंडी' की कहानी ले जाती है. जहां दर्शकों को प्यार, सत्ता, धोखा, संघर्ष, और आजादी के सभी रंगों को दिखाने को मिलने वाले हैं.

Trending news