हिमेश की फिल्म रिटायर्ड गोरखा बिष्णु श्रेष्ठ के की लाइफ पर बनेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया एक बार फिर से खबरों में हैं. हिमेश ने चार फिल्मों की अनाउंसमेंट की है और इसमें सबसे खास है आर्मी ऑफिसर बिष्णु श्रेष्ठ की बायोपिक. हिमेश की इस खबर की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस बायोपिक के अलावा हिमेश अपनी फिल्म Xpose का अगला पार्ट भी बनाने जा रहे हैं.
हिमेश की फिल्म रिटायर्ड गोरखा बिष्णु श्रेष्ठ के की लाइफ पर बनेगी. हिमेश रेशमिया ने बिष्णु श्रेष्ठ की बायोपिक के राइसट्स खरीद लिए हैं. बिष्णु श्रेष्ठ का लेखन पत्रकार प्रफुल्ल शाह करेंगे.
Himesh Reshammiya acquires rights of biopic on Bishnu Shrestha... An army officer who fought armed robbers in a train... Lead actor under finalisation... Also, Himesh will announce four new films *as an actor*... Includes the sequel of #TheXposé, titled #TheXposéReturns. pic.twitter.com/PoZZme4S2G
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2019
बता दें कि बिष्णु श्रेष्ठ एक आर्मी ऑफिसर हैं जिन्होंने 40 लुटेरों को अकेले धूल चटा दी थी. साल 2010 में 40 लुटेरों ने मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर दिया था और यात्रियों का सामान छीनने लगे थे. ऐसे कठिन समय में आर्मी ऑफिसर बिष्णु ने अपनी खुकरी से लुटेरों को नाकों तले चने चबवा दिए थे. बिष्णु ने तीन लुटेरों को मार गिराया.