हिमेश अपनी शादी के बाद से लाइमलाइट से थोड़ा दूर चल रहे थे लेकिन उन्होंने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री कर ली है. हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का टीजर आउट हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में बतौर अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिंगर हिमेश रेशमिया ने एक्टर के रूप में भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. हिमेश अपनी शादी के बाद से लाइमलाइट से थोड़ा दूर चल रहे थे लेकिन उन्होंने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री कर ली है. हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का टीजर आउट हो गया है. फिल्म के टीजर में हिमेश डबल रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस सोनिया मान दिख रही हैं.
फिल्म के टीजर की शुरुआत गाने से होती और उसमें हिमेश पहले लुक में सरदार और दूसरे लुक में एकदम कूल डूड नजर आ रहे हैं. फिल्म में गाने अरिजीत सिंह ने गाए हैं. फिल्म को राका ने डायरेक्ट किया है वहीं दीपशिखा देशमुख और सबिता मानकचंद ने इसे प्रोड्यूस किया है. टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर अगस्त में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म सिनेमाघरों में सितंबर में आएगी.
इस आर्मी ऑफिसर की बायोपिक बनाने जा रहे हैं हिमेश रेशमिया, 40 लुटेरों को अकेले दी थी मात
Himesh Reshammiya... Teaser of #HappyHardyAndHeer... Costars Sonia Mann... Choreographed-directed by Raka... Trailer in Aug 2019... Sept 2019 release... Link: https://t.co/xMlpd0YAwJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 16, 2019
बता दें कि हिमेश ने साल की शुरुआत में चार फिल्मों की अनाउंसमेंट की थी जिसमें सबसे खास है आर्मी ऑफिसर बिष्णु श्रेष्ठ की बायोपिक. हिमेश की इस खबर की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. इस बायोपिक के अलावा हिमेश अपनी फिल्म Xpose का अगला पार्ट भी बनाने जा रहे हैं.