हिमेश के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' की टीम ने इस मौके पर फिल्म का सॉन्ग 'हीरिए' लॉन्च किया है. फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर में से एक हिमेश रेशमिया आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं. हिमेश के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' की टीम ने इस मौके पर फिल्म का सॉन्ग 'हीरिए' लॉन्च किया है. फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का टीजर आउट हुआ था. फिल्म के टीजर में हिमेश डबल रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस सोनिया मान दिख रही हैं.
सॉन्ग लॉन्च के मौके पर हिमेश ने कहा कि पहले अरिजीत के साथ काम करने के बाद मैं दोबारा उनके साथ काम करने के सही अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था. 'हीरिये' को बनाते समय मेरे दिमाग में पूरा सीन था कि ये गाना कैसे फिलमाया जाएगा और यह गाना अरिजीत की आवाज में कैसा लगेगा.
Video: इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे हिमेश रेशमिया, रोमांटिक टीजर हुआ रिलीज
अरिजीत और हिमेश ने इससे पहले 'बातों को तेरी' और 'तेरा फितूर' जैसे गानों पर साथ काम किया है. 'हीरिये' की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है. ट्रैक के वीडियो में हिमेश और अभिनेत्री सोनिया मान दिखाई देंगी. बता दें कि फिल्म को राका ने डायरेक्ट किया है वहीं दीपशिखा देशमुख और सबिता मानकचंद ने इसे प्रोड्यूस किया है. टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर अगस्त में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म सिनेमाघरों में सितंबर में आएगी.
(इनपुट: आईएएनएस से भी)