Sonam Kapoor forgets Wedding Anniversary: सोनम कपूर भूल गईं अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की डेट! ऐसा था पति आनंद आहूजा का रिएक्शन
Sonam Kapoor Anand Ahuja: सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें 'एनिवर्सरी' विश की. ऐसा लगता है कि सोनम अपनी वेडिंग एनिवर्सरी भूल गई हैं और उनके पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने इस तरह रिएक्ट किया है...
Trending Photos

Sonam Anand Wedding Anniversary: अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से, 8 मई, 2018 के दिन, मुंबई में शादी की थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी को चार साल हो गए हैं और कुछ महीनों पहले इस कपल ने अपने परिवार में अपने बेटे, 'वायु कपूर आहूजा' Vayu Kapoor Ahuja) का भी स्वागत किया है. ऐसा लगता है कि सोनम कपूर अपनी और अपने पति की वेडिंग एनिवर्सरी भूल गई हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में एक एनिवर्सरी पोस्ट किया जिसमें आनंद के साथ एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटो शेयर की. इस पोस्ट पर आनंद आहूजा ने बेहद क्यूट रिएक्शन दिया है...
Sonam Kapoor भूल गईं अपनी वेडिंग ऐनिवर्सरी की डेट!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट किया है. सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उनसे बेहतर कोई नहीं है... और वो उन्हें याद कर रही हैं. सोनम ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें साथ रहते सात साल हो गए हैं. उनके प्यार को सात साल हो चुके हैं. फैन्स इस फोटो और कैप्शन से काफी कन्फ्यूज हो गए थे क्योंकि सोनम की ऐनिवर्सरी जब मिय में होती है तो इस पोस्ट का क्या मतलब है.
ऐसा था पति Anand Ahuja का रिएक्शन
इस क्यूट पोस्ट पर फैन्स और सोनम के दोस्तों और रिश्तेदारों ने कमेंट्स किए और कपल को गुड विशेज भी दीं. सभी कमेंट्स में सबसे दिलचस्प कमेंट सोनम कपूर के पति, आनंद आहूजा (Anand Ahuja) का है. आनंद पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहते हैं- 'सोना. सात साल मई में होंगे... हम पहली डेट से गिनना शुरू करेंगे न..? तब से नहीं जब हमने फोन पर बात करनी शुरू की...' इस कमेंट से पता चलता है कि शायद सोनम को डेट्स में कोई कन्फ्यूजन हो गया था. बता दें कि स्टोरी को फाइल करने के समय पर सोनम का यह पोस्ट डिलीट हो चुका था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.
More Stories