'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन...' तीन भाषाओं में होगी रिलीज, इस दिन आएगी पर्दे पर
Advertisement

'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन...' तीन भाषाओं में होगी रिलीज, इस दिन आएगी पर्दे पर

इस सीरीज की कहानी एक किशोर विकिंग और एक डरावने नाइट फ्यूरी ड्रैगन के बीच अचानक हुई दोस्ती से शुरू होती है. 

(फोटो साभार- @taran_adarsh)

नई दिल्ली : हॉलीवुड फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 21 मार्च को रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार अभिनीत 'केसरी' भी रिलीज होगी. एक बयान के अनुसार, 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' सीरीज की तीसरी फिल्म 'यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल' और 'ड्रीमवर्क्‍स एनीमेशन' की 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 2डी, 3डी और आईमैक्स में अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू में लगभग 1,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी. 

इस सीरीज की कहानी एक किशोर विकिंग और एक डरावने नाइट फ्यूरी ड्रैगन के बीच अचानक हुई दोस्ती से शुरू होती है. 

यह हॉलीवुड स्टार सबसे ज्यादा समय तक बना सुपरहीरो, दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सीरीज के निर्देशक डीन डेब्लॉइस ने 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' से वापसी की है. फिल्म में कलाकारों जय बारूशेल, अमेरिका फेरेरा, केट ब्लेंकेट और किट हैरिंगटन व अन्य ने अपनी आवाजें दी हैं. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news