ऋतिक रोशन बने टाइगर श्रॉफ के गुरुदेव, क्या अब टाइगर बनेंगे सुपरहीरो!
topStories1hindi486160

ऋतिक रोशन बने टाइगर श्रॉफ के गुरुदेव, क्या अब टाइगर बनेंगे सुपरहीरो!

यशराज बैनर तले बन रही एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे ऋतिक और टाइगर, अब आ रही यह बड़ी खबर

ऋतिक रोशन बने टाइगर श्रॉफ के गुरुदेव, क्या अब टाइगर बनेंगे सुपरहीरो!

नई दिल्ली: इन दिनों अगर कोई बॉलीवुड में एक्शन स्टार्स का नाम पूछे तो किसी के भी जहन में दो ही नाम सबसे पहले आते हैं, सीनियर हीरो में ऋतिक रोशन और नए स्टार्स में टाइगर श्राफ. हालांकि अब तक दोनों किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए लेकिन कई तरह से लोगों को यह दोनों काफी मिलते-जुलते से लगते हैं. इसी बीच दोनों ने एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने की खबर आई. लेकिन अब खबर आ रही है कि अब टाइगर ने ऋतिक को गुरुदेव मान लिया है. 


लाइव टीवी

Trending news