Hritik Roshan upcoming film: ऋतिक रोशन की फिल्म के खिलाफ बन रहा था माहौल, निर्माताओं ने चौंका दिया यह बात कह कर
Advertisement
trendingNow11245616

Hritik Roshan upcoming film: ऋतिक रोशन की फिल्म के खिलाफ बन रहा था माहौल, निर्माताओं ने चौंका दिया यह बात कह कर

Vikram Vedha Hindi Remake: सितारों के नखरे और मनमर्जी फिल्मों का बजट बढ़ाती है. इससे निर्माता तो परेशान होते हैं, अब दर्शक भी नाराज हैं कि जब फिल्में नहीं चल रहीं तो सितारों को उस पर ध्यान देना चाहिए. हाल में सोशल मीडिया में लोग ऋतिक रोशन पर भड़क गए. अब निर्माताओं ने मामले को साफ किया है.

 

Hritik Roshan upcoming film: ऋतिक रोशन की फिल्म के खिलाफ बन रहा था माहौल, निर्माताओं ने चौंका दिया यह बात कह कर

Hritik Roshan Controversy: पिछले दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में खबर थी कि ऋतिक रोशन ने अपनी अगली फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग यूपी में करने से इंकार कर दिया. इसलिए निर्माताओं को सऊदी अरब में यूपी के गांव-गलियों का सेट बना कर काम करना पड़ा तो सोशल मीडिया पर हंगामा होने लगा. फिल्म और ऋतिक के बायकॉट का अभियान चल पड़ा कि इंडिया में शूटिंग न करके ऋतिक ने देश का अपमान किया और ऐसी फिल्म को नहीं देखना चाहिए. मामला तूल पकड़ने लगा तो आखिर में निर्माताओं को सफाई पेश करनी पड़ी है. विक्रम वेधा 2017 में इसी नाम से आई हिट तमिल फिल्म का रीमेक है.

क्यों जाना पड़ा यूएई
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया में बयान जारी करके कहा कि विक्रम वेधा को लेकर बहुत सारी भ्रामक बातें फैलाई जा रही है. यह गलत है कि फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं की गई. फिल्म का बड़ा हिस्सा लखनऊ सहित यूपी के कई हिस्सों में शूट किया गया है. भारत से बाहर यूएई में यूपी का सेट बनाने पर उन्होंने कहा कि यह कोविड काल की बात है. अक्तूबर-नवंबर 2021 में विक्रम वेधा की शूटिंग यूएई में की थी क्योंकि तब कोरोना के कारण सबके स्वास्थ पर खतरा था. उस दौरान यूएई के एक स्टूडियो में बायो-बबल में शूटिंग की व्यवस्था थी. इसलिए समय से शूटिंग पूरी करने के वास्ते वहां सेट बनाया गया और फिल्म के कलाकरों के साथ शूटिंग की गई.

शूटिंग पूरी, ये है रिलीज डेट
तमिल में विक्रम वेधा जबर्दस्त हिट थी. यह विक्रम-वेताल की कहानी की तर्ज पर आधुनिक समय में एक पुलिस वाले और गैंगस्टर की कहानी है. हिंदी रीमेक में इस एक्शन-थ्रिलर में लीड रोल ऋतिक रोशन और सैफ अली खान कर रहे हैं. जबकि राधिका आप्टे, सत्यदीप मिश्रा और शारिब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को इस साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है. तमिल फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर-गायत्री हिंदी फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं. शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसके बाद ही खबर आई कि ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश जाने और वहां शूटिंग करने से इंकार कर दिया था, इससे निर्माताओं को यूएई में विक्रम वेधा का सेट बनाना पड़ा. नतीजा यह कि फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news