मैं हिंदी फिल्म उद्योग को सलाम करती हूं : मनीषा कोइराला
Advertisement

मैं हिंदी फिल्म उद्योग को सलाम करती हूं : मनीषा कोइराला

अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि अक्सर लोगों के बीच यह धारणा बनाई जाती है कि बॉलीवुड एक कठोर स्थान है लेकिन वह इसके कलाकारों को सलाम करती हैं क्योंकि यहां उनके बीच आपस में एक दूसरे के प्रति गहरा सम्मान है।

मैं हिंदी फिल्म उद्योग को सलाम करती हूं : मनीषा कोइराला

मुंबई : अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि अक्सर लोगों के बीच यह धारणा बनाई जाती है कि बॉलीवुड एक कठोर स्थान है लेकिन वह इसके कलाकारों को सलाम करती हैं क्योंकि यहां उनके बीच आपस में एक दूसरे के प्रति गहरा सम्मान है।

‘सौदागर’ फिल्म से अपना सफर शुरू करने वाली मनीषा (44) ने कहा कि यहां वरिष्ठ कलाकार को सम्मान देने की परंपरा है। वह कल रात 60वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में शिरकत करने आई थीं।

मनीषा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘‘कल फिल्मफेयर की रात बीती यादों में ले जाने वाली थी। कितना सम्मान था लोगों के अंदर। जब कामिनी कौशल जी मंच पर आईं तो सभी उनके सम्मान में खड़े हो गए और तब तक खड़े रहे जब तक वह मंच से उतर नहीं आईं।’’ कल कामिनी कौशल को भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान देने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

Trending news