सेंसर से कांट-छांट के बाद ‘इंदु सरकार’ को मिली मंजूरी, 28 को होगी रिलीज
Advertisement
trendingNow1334115

सेंसर से कांट-छांट के बाद ‘इंदु सरकार’ को मिली मंजूरी, 28 को होगी रिलीज

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा कि उनकी फिल्म ‘इंदु सरकार’को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) या सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति ने प्रदर्शन की मंजूरी दे दी है. सेंसर बोर्ड ने निर्देशक को फिल्म में 14 जगह काट छांट करने को कहा था. पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इंदु सरकार’आपातकाल की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है. इसके बाद भंडारकर ने समीक्षा समिति का रुख किया था.

भंडारकर ने कहा कि वह राहत महसूस कर रहे हैं कि उनकी फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी.

मुंबई : फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा कि उनकी फिल्म ‘इंदु सरकार’को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) या सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति ने प्रदर्शन की मंजूरी दे दी है. सेंसर बोर्ड ने निर्देशक को फिल्म में 14 जगह काट छांट करने को कहा था. पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इंदु सरकार’आपातकाल की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है. इसके बाद भंडारकर ने समीक्षा समिति का रुख किया था.

भंडारकर ने कहा कि वह राहत महसूस कर रहे हैं कि उनकी फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सीबीएफसी समीक्षा समिति का शुक्रिया. #इंदुसरकार में कुछ काट छांट कर उसे मंजूरी दे दी गयी. खुश हूं और राहत महसूस कर रहा है. आपसे इस शुक्रवार, 28 जुलाई को सिनेमाघरों में मिलेंगे.’ फिल्म में कीर्ति कुल्हाड़ी, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर तथा टोटा रॉय चौधरी मुख्य किरदारों में हैं.

Trending news