Anushka Sharma की होने वाली भाभी ये एक्ट्रेस? भाई के साथ ऐसी प्राइवेट फोटो शेयर कर दिया बड़ा हिंट
Advertisement
trendingNow11512329

Anushka Sharma की होने वाली भाभी ये एक्ट्रेस? भाई के साथ ऐसी प्राइवेट फोटो शेयर कर दिया बड़ा हिंट

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘कला’ से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति, अनुष्का शर्मा के भाई, फिल्म प्रोड्यूसर कार्नेश शर्मा  को डेट कर रही हैं.

Anushka Sharma की होने वाली भाभी ये एक्ट्रेस? भाई के साथ ऐसी प्राइवेट फोटो शेयर कर दिया बड़ा हिंट

Tripti Dimri Love Life: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘कला’ से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति, अनुष्का शर्मा के भाई, फिल्म प्रोड्यूसर कार्नेश शर्मा  को डेट कर रही हैं. असल में अब से कुछ समय पहले ही तृप्ति के बर्थडे के मौके पर कार्नेश ने एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘स्पेशल गर्ल’ तक कहा था. कार्नेश ने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे टू दिस सुपर स्पेशल गर्ल !’. इसके बाद ही ऐसा माने जाने लगा था कि कार्नेश और तृप्ति एक-दूसरे के काफी करीब हैं. 

  1. फिल्म ‘कला’ जिसमें तृप्ति मुख्य भूमिका में हैं उसे कार्नेश ने ही प्रोड्यूस किया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karnesh Ssharma (@kans26)

शेयर की रोमांटिक फोटो

हालांकि, कुछ समय बाद यह बात लोग भूल गए थे. हालांकि, एक बार फिर से ऐसा कुछ हुआ है जिसके बाद से ही लोगों को यह पक्का भरोसा हो चला है कि यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं. असल में कार्नेश के प्रोडक्शन में काम करने वाले एसोसिएट प्रोड्यूसर सौरभ मल्होत्रा ने तृप्ति और कार्नेश की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें यह दोनों एक दूसरे को हग करते दिख रहे हैं. यही नहीं, इस तस्वीर में कार्नेश प्यार से तृप्ति के गालों को चूमते भी नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को खुद तृप्ति ने भी हार्ट शेप की इमोजी के साथ री-शेयर किया है. इसके बाद से ही लोग इस बात का कयास लगा रहे हैं कि तृप्ति और कार्नेश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

प्रोड्यूसर हैं कार्नेश

आपको बता दें कि फिल्म ‘कला’ जिसमें तृप्ति मुख्य भूमिका में हैं उसे कार्नेश ने ही प्रोड्यूस किया है. वहीं, इससे पहले  कार्नेश अन्विता दत्ता की एक फिल्म ‘बुलबुल’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस फिल्म में भी तृप्ति लीड रोल में थीं. बताया जाता है कि फिल्म बुलबुल के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी. बताते चलें कि तृप्ति ने फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Trending news