मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भेजा एक और समन
Advertisement
trendingNow11041896

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भेजा एक और समन

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ हाल ही में लुकआउट नोटिस जारी हुआ है. ईडी ने एक्ट्रेस के खिलाफ समन जारी किया है जिसमें उन्हें दस दिसंबर तक पेश होने को कहा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुसीबतें बीतते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. ईडी ने हाल ही में एक्ट्रेस के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस मामले में अब नया अपडेट सामने आया है. ईडी ने एक्ट्रेस को समन भिजवाया है, जिसके तहत उन्हें दस दिसंबर तक पेश होने के लिए कहा गया है. 

  1. जेल जा सकती हैं जैकलीन फर्नांडिस
  2. एक्ट्रेस के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस
  3. एयरपोर्ट पर रोका गया

लुकआउट नोटिस किया जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी जोड़ा गया था. यह बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है और सुकेश के साथ संबंध के लिए एक्ट्रेस जैकलीन और नोरा फतेही से पूछताछ की थी. हालांकि ईडी ने ये जांच जारी रखी है. हाल ही के एक अपडेट के अनुसार एजेंसी ने इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया.

एयरपोर्ट पर रोका गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, वहीं उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया था क्योंकि वह एक शो के लिए दुबई जा रही थीं. एएनआई के अनुसार, 'ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के एक्सटोर्शन केस में कॉनमैन सुकेश से साथ जुड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है. जैकलीन को मुंबई हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) के कारण 200 करोड़ रुपये के एक्सटोर्शन केस में ठग सुकेश से जुड़े मामले में रोका गया था. एक्ट्रेस मस्कट के लिए फ्लाइट लेने वाली थीं.' 

नोरा का भी नाम आया सामने

इस केस में ईडी ने मनी लाड्रिंग के तहत आरोपपत्र दाखिल किए थे. ईडी सूत्रों का कहना है, चार्जशीट में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का भी उल्लेख है. इन अभिनेत्रियों के बयान भी आरोपपत्र में शामिल किए गए हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन ने जनवरी 2021 से एक दूसरे से बात करना शुरू की थी.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले कैटरीना पहुंचीं अपने ससुराल, रोके से भी रोक नहीं पाईं मुस्कुराहट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news