आर्ट‍िकल 370 हटने पर बोलीं यह एक्ट्रेस, खुश हूं दोबारा अपने घर का हिस्सा बनकर
Advertisement
trendingNow1559454

आर्ट‍िकल 370 हटने पर बोलीं यह एक्ट्रेस, खुश हूं दोबारा अपने घर का हिस्सा बनकर

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एकता ने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'खुश हूं, दोबारा अपने ही राज्य का हिस्सा बनकर.'

एकता कौल कश्मीर से हैं, लेकिन एक्टर सुमित व्यास संग बीते साल शादी के बाद वो नॉन कश्मीरी हो गई थीं.
एकता कौल कश्मीर से हैं, लेकिन एक्टर सुमित व्यास संग बीते साल शादी के बाद वो नॉन कश्मीरी हो गई थीं.

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. कहीं पर मिठाई बांटी जा रही है तो कहीं पर पटाखे जल रहे हैं. बॉलीवुड से भी इस मामले पर अब तक कई रिएक्शन सामने आ चुके हैं. इसी बीच टीवी शो मेरे अंगने में फेम एकता कौल ने कश्मीर से आर्ट‍िकल 370 हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है. 

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एकता ने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'खुश हूं, दोबारा अपने ही राज्य का हिस्सा बनकर.'

fallback

दरअसल, एकता कौल कश्मीर से हैं, लेकिन एक्टर सुमित व्यास संग बीते साल शादी के बाद वो नॉन कश्मीरी हो गई थीं. एक अखबार के साथ बातचीत में एकता ने बताया, 'पापा ने मुझे सुबह उठाया और कहा, जल्दी टीवी देखो. न्यूज सुनने के बाद मुझे जो खुशी मिली है, शायद ही मैं उसे शब्दों में बयान कर पाउंगी.' अपनी निजी पलों को शेयर करते हुए एकता ने कहा,  'शादी के बाद मुझे इस चीज का एहसास हो गया कि चीजें कितनी बदल गई हैं. जो कल तक मेरा था, आज वो पराया हो गया.' 

एकता ने कहा कि वो कश्मीर वापस जाना चाहती थी. वहां पर जमीन खरीदना चाहती थी लेकिन शादी के बाद नागरिकता छीन जाने के कारण ऐसा हो नहीं पाया. फिलहाल एकता केंद्र सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;