'बीच' पर मौसम का लुत्फ लेते नजर आईं Janhvi Kapoor, PHOTOS हुईं VIRAL
Advertisement
trendingNow1805779

'बीच' पर मौसम का लुत्फ लेते नजर आईं Janhvi Kapoor, PHOTOS हुईं VIRAL

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही 'रूहीआफ्जा (Ruhiafza)' 'तख्त (Takht)' और 'दोस्ताना 2 (Dostana 2)' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.

'बीच' पर मौसम का लुत्फ लेते नजर आईं Janhvi Kapoor, PHOTOS हुईं VIRAL

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में समुंद्र की लहरों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं. जाह्नवी ने अपने इस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह प्रिंटेड ड्रेस में समुद्र किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं.

  1. बीच पर मस्ती करती दिखीं जाह्नवी कपूर
  2. सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
  3. अब हो रही है एक्ट्रेस की तारीफ

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'द बीच इज फन.'

हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की थी जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने अपने चेहरे एक्सप्रेशन के जरिए यह बताने की कोशिश की थी कि साल 2020 कैसा बीता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

इसके अलावा जह्नवी कपूर का एक डांस वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी बहन खुशी के सामने डांस रिहर्सल करते नजर आई थीं. इस वीडियो में उनके डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ हुई थी.

 

अभिनेत्री को हाल ही में 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में देखा गया था. वह अगली बार 'रूहीआफ्जा (Ruhiafza)' 'तख्त (Takht)' और 'दोस्ताना 2 (Dostana 2)' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news