जया बच्चन ने साधा रवि किशन पर निशाना, बोलीं- 'जिस थाली में खाते हैं...'
Advertisement

जया बच्चन ने साधा रवि किशन पर निशाना, बोलीं- 'जिस थाली में खाते हैं...'

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने ड्रग्स मामले पर आ रहे बयानों से बॉलीवुड की बदनामी को लेकर चिंता जातई है. 

जया बच्चन ने साधा रवि किशन पर निशाना, बोलीं- 'जिस थाली में खाते हैं...'

नई दिल्ली: राज्य सभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भोजपुरी अभिनेता व  गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) पर लोक सभा सत्र में निशाना साधा है. जया बच्चन ने बिना रवि किशन का नाम लिए कहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. इसे बदनाम करने में वही लोग शामिल हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. 

  1. जया बच्चन ने साधा रवि किशन पर निशाना 
  2. बोलीं बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश हो रही है 
  3. बिना नाम लिए दिया रवि किशन के बयान का जवाब

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने ड्रग्स मामले पर आ रहे बयानों से बॉलीवुड की बदनामी को लेकर चिंता जातई है. उन्होंने रवि किशन के सोमवार को दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा है, 'लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. यह गलत बात है.'  

उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं. जया ने कहा कि केवल कुछ लोगों की वजह से आज मनोरंजन उद्योग आलोचना का शिकार हो रहा है जो हर दिन करीब पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है. जया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसे हालात हुए कि मनोरंजन जगत सोशल मीडिया पर बुरी तरह आलोचना का शिकार होने लगा और उसे 'गटर' कहा जाने लगा. 'यह सही नहीं है. ऐसी भाषा पर रोक लगाई जानी चाहिए .'

उन्होंने कहा, 'देश पर आने वाले किसी भी संकट के दौरान उसकी सहायता करने में यह उद्योग कभी पीछे नहीं रहा. राष्ट्रीय आपदा के दौरान इस उद्योग ने हरसंभव मदद की है. यहां अत्यधिक कर देने वाले लोग रहते हैं. इस उद्योग ने अपना एक नाम और पहचान अपने बूते हासिल किया है. ' जया ने कहा कि कल दूसरे सदन में एक सदस्य ने फिल्म उद्योग के खिलाफ बोला, जो पीड़ादायी था. उन्होंने कहा 'इस उद्योग के खिलाफ आज जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है. उस पर रोक लगनी चाहिए.'

आपको बता दें कि रवि किशन ने लोक सभा में सोमवार को देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई थी. साथ ही सरकार तस्करी और इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही. उन्होंने एनसीबी के काम की तारीफ की है.

रवि किशन ने लोकसभा में कहा था, 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है. कई लोगों को पकड़ लिया गया है. एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

ये भी देखें-

Trending news