John Abraham को पसंद नहीं OTT पर 299 या 499 रुपये में बिकना, कहा-'मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं'
Advertisement
trendingNow11229012

John Abraham को पसंद नहीं OTT पर 299 या 499 रुपये में बिकना, कहा-'मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं'

John Abraham: 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन में बिजी जॉन अब्राहम (John Abraham) ने हाल ही में कहा कि एक निर्माता के रूप में उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, एक एक्टर के रूप में, वो खुद को सिर्फ बिग स्क्रीन हीरो के रूप में देखते हैं. 

 

John abraham

John Abraham on OTT: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का प्रमोशन कर रहे हैं जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया (Tara SUtaria), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) भी हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को एकता कपूर और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, एक नए इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि आखिर वो एक एक्टर के रूप में बड़े पर्दे पर ही क्यों रहना चाहते थे.

 

जॉन ने की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बात

 

आपको बता दें कि जॉन अब्राहम एक निर्माता भी हैं. उन्होंने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'उन्हें ओटीटी स्पेस पसंद था. लेकिन सिर्फ तब जब वो प्रोड्यूसर थे, न कि एक्टर'. उनकी प्रोडक्शन कंपनी, जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट ने साल 2012 में शूजीत सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' और साल 2013 में फिल्म 'मद्रास कैफे' को प्रोड्यूस किया था. वहीं, जॉन ने कहा- 'एक निर्माता के रूप में, मुझे ओटीटी स्पेस पसंद है. मैं ओटीटी के लिए फिल्में बनाना पसंद करूंगा. लेकिन एक एक्टर के रूप में, मैं काफी क्लियर हूं कि मैं बड़े पर्दे पर आना चाहता हूं'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

 

299 रुपये में उपलब्ध नहीं रहना चाहते जॉन

 

जॉन ने आगे बताया कि उन्हें ये पसंद नहीं आया कि लोग उन्हें घर पर स्क्रीन पर 299 या 499 महीने की पेमेंट करके देखें. उन्होंने कहा कि अगर घर पर कोई उनकी फिल्म बीच में ही देखना बंद कर देता है तो उन्हें बुरा लगेगा. जॉन ने कहा कि वो एक 'बिग स्क्रीन हीरो हैं' और यहीं पर बने रहना चाहते थे. एक्टर ने कहा- 'मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं और यहीं दिखना चाहता हूं. इस समय मैं ऐसी फिल्में करूंगा जो बड़े पर्दे के अनुसार हों. मुझे ये बुरा लगेगा अगर कोई मेरी फिल्म को बीच में ही टैबलेट पर बंद कर देगा, क्योंकि उन्हें वॉशरूम जाना है. साथ ही, मैं 299 रुपये या 499 रुपये में उपलब्ध नहीं होना चाहता. मुझे इससे प्रॉब्लम है'. खैर, आपको बता दें कि एक विलेन रिटर्न्स, 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan: फिल्म को लेकर ट्रोल हो रहे हैं Akshay Kumar, लोगों ने पूछा- 'शर्म नहीं आती?'

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक

 

Trending news