Bollywood Actress: मिस इंडिया रह चुकीं इस एक्ट्रेस ने सुने लोगों के खूब ताने, ट्रोल करते हुए कहते- पैसों के लिए...
Advertisement
trendingNow11438656

Bollywood Actress: मिस इंडिया रह चुकीं इस एक्ट्रेस ने सुने लोगों के खूब ताने, ट्रोल करते हुए कहते- पैसों के लिए...

Juhi Chawala Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawala) को उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार ताने मारे गए हैं. लेकिन उन्होंने कभी लोगों की परवाह नहीं की, आइए जानते हैं कि किस बात पर जूही को लोगों की बुरी बातें सुननी पड़ती थीं.

जूही चावला

Juhi Chawala Movies: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawala) ने अपने करियर में सभी बड़े-बड़े एक्टर्स और स्टार्स के साथ काम किया है. कम उम्र में मिस इंडिया का टाइटल अपने नाम कर लेने वालीं जूही चावला (Juhi Chawala) ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं. जूही चावला (Juhi Chawala Movies) ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया है. भले ही जूही चावला आज फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग आज भी बेहद स्ट्रांग है. इतनी कामयाबी हासिल करने के बाद भी जूही चावला को उनके काम के लिए तारीफ नहीं बल्कि बेकार की बातों के लिए ताने सुनने पड़ते हैं. 

जूही चावला की शादी है उनके ट्रोल होने की वजह 

दरअसल, जूही चावला (Juhi Chawala Marriage) ने अपने से पांच साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता (Juhi Chawala Marriage) से शादी की थी. जूही के शादी के फैसले को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कई तरह की बातें कहीं, कि पैसों के लिए बुड्ढे से शादी कर ली. आज भी जूही चावला को इन बातों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह कभी भी इन बातों से अपने आपको फर्क नहीं पड़ने देती हैं और अपने मस्तमौला अंदाज के साथ रहती हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

शादी को रखा छिपाकर 

जूही चावला ने अपने करियर के पीक पर जाने के बाद शादी करने के बारे में सोचा. रिपोर्ट्स की मानें तो जूही ने अपने से 5 साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से चोरी-छिपे शादी कर ली. एक्ट्रेस के इस फैसले पर कई लोगों ने ताने सुनाए कई ने तो नाराजगी में एक्ट्रेस से कन्नी ही काट ली.   

जूही चावला करियर

1984 में मिस इंडिया बनने के बाद जूही चावला ने पहली फिल्म 1986 में की थी. फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जूही चावला ने कई कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने पहली हिट फिल्म दी कयामत से कयामत तक, यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news