शो पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) आ रहे हैं, जिनका स्वागत सलमान खान शो के होस्ट (Salman khan) करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी के दुनिया के सबसे विवादित शो 'बिगबॉस 13 (Bigg Boss 13)' लवर्स के लिए ये वीकेंड काफी खास होने वाला है. क्योंकि आज यानी शनिवार के एपिसोड में उन्हें सलमान खान के साथ बॉलीवुड 2 और सुपरस्टार्स को शो में देखने मिलेगा. दरअसल शो पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) आ रहे हैं, जिनका स्वागत सलमान खान शो के होस्ट (Salman khan) करेंगे.
इस बात की जानकारी 'बिगबॉस 13 (Bigg Boss 13)' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए दी गई है. इस वीडियो में शो के एपिसोड का क्लिप शेयर किया गया है, जिसमें काजोल, सलमान और अजय साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कलाकारों ने व्हीस्पर्स का लोकप्रिय खेल भी खेला. देखिए यह VIDEO...
.@ajaydevgn aur @itsKajolD lagaane aa rahe hai #Tanhaji ka tadka on #WeekendKaVaar.
Watch it tonight at 9 PM.Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ut4Op2YSto
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 4, 2020
व्हीस्पर्स चैलेंज के दौरान अजय एक पैरा पढ़ रहे थे, इस दौरान काजोल के कानों पर हेडफोन लगा हुआ था.
चैलेंज के दौरान अजय ने कहा 'चूड़ियां पहनना', जिसे काजोल समझ नहीं पाई और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन अजय और सलमान हंसते हुए गिर पड़े.
अजय और काजोल शो में अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर्स (Tanhaji: The Unsung Warrior )' का प्रमोशन करने आए हैं. (इनपुट IANS से भी)