Vikram Box Office: कमल हासन की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया हंगामा, कलेक्शन 350 पार करोड़; आपने देखी ये फिल्म?
Advertisement
trendingNow11225482

Vikram Box Office: कमल हासन की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया हंगामा, कलेक्शन 350 पार करोड़; आपने देखी ये फिल्म?

Vikram Box Office Collection: कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार पकड़ी है वो थमने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म हर दिन शानदार कमाई करती दिखाई दे रही है. 

Vikram Box Office: कमल हासन की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया हंगामा, कलेक्शन 350 पार करोड़; आपने देखी ये फिल्म?

Kamal Haasan Vikram Box Office Collection: निर्देशक लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखा है. इसके साथ ही ये फिल्म इस वीकेंड पर 350 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छूने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इस वीकेंड 'विक्रम' का ग्रॉस थियेट्रिकल कलेक्शन 350 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है."

सक्सेस मीट का आयोजन

शुक्रवार को 'विक्रम' की टीम ने एक बड़ी सक्सेस मीट का आयोजन किया, जिसमें फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस कार्यक्रम में निर्देशक लोकेश, अभिनेता कमल हासन, संगीत निर्देशक अनिरुद्ध और उदयनिधि स्टालिन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

विदेशी कलेक्शन 100 करोड़ पहुंचने की उम्मीद

एपी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक संजय वाधवा, जो फिल्म के अंतरराष्ट्रीय वितरण भागीदार हैं, ने कहा, फिल्म ने हर एक देश में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी होगी कि 'विक्रम' का विदेशी कलेक्शन सोमवार तक 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा."

कर रही है शानदार कमाई

केरल में, फिल्म, जिसे निर्माता शिबू थमेन्स द्वारा वितरित किया गया था, ने पहले ही शुक्रवार को 35 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो केरल में अब तक एक तमिल फिल्म के लिए सबसे अधिक है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि, फिल्म जोरदार चल रही है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 375 करोड़ रुपये तक जा सकता है.

दिग्गज ट्रैकर का कहना है कि, ये ग्रॉस कलेक्शन हैं और इसके अलावा, फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स सहित अन्य सभी राइट्स 150-175 करोड़ रुपये में प्री-सेल किए गए थे. फिल्म उद्योग और सिनेमाघरों दोनों के लिए एक गॉडसेंड के रूप में आई है, जो महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म का शानदार प्रदर्शन फिल्म व्यवसाय को एक बड़ा बढ़ावा देगा.

हरनाज कौर संधू का फैशन सेंस देख पकड़ लेंगे सिर! मिस यूनिवर्स के होंठ देख हैरान हुए लोग

 

fallback

SRK Reception Unseen Photos: शादी के बाद शाहरुख-गौरी ने रखा था ग्रैंड रिसेप्शन, पहली बार सामने आईं ऐसी अनसीन फोटोज

 

fallback

विक्की-कैटरीना और रणबीर-आलिया के बाद अब ये मशहूर एक्ट्रेस रचा रही है खिलाड़ी से शादी, इस तारीख को आगरा में लेगी फेरे

fallback

Trending news