Diljit Dosanjh पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- 'करण जौहर के पालतू'
Advertisement
trendingNow1798883

Diljit Dosanjh पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- 'करण जौहर के पालतू'

बीते दिनों से विरोध का सामना कर रहीं अभीनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर धावा बोला, मामला किसान आंदोलन वाली सिख दादी से जुड़ा है...

Diljit Dosanjh पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- 'करण जौहर के पालतू'

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसान विरोध में एक बुजुर्ग महिला पर अपने बयान पर फिर से विवाद खड़ा कर दिया है. बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया था, जिसमें गलत तरीके से सिख महिला की पहचान शाहीन बाग विरोध की बिलकिस बानो उर्फ ​​मशहूर दादी के रूप में की गई थी. इसके बाद कई लोगों ने उनके गलत ट्वीट के लिए ताने दिए जिसमें से सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी शामिल हैं. लेकिन कंगना ने अब दिलजीत दोसांझ को करारा जवाब दिया है. 

पंजाबी और बॉलीवुड के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने  सिख महिला (महिंदर कौर) का एक वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी भाषा में ट्वीट किया, 'आदरणीय महिंदर कौर जी, अब आवाज सुन ली न प्रूफ के साथ @कंगनाटीम, बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए... @कंगनाटीम वह कुछ भी कहती है..'

इसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिये विरोध कर रही थीं, वो ही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के साथ भी विरोध करती हैं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं, क्या नाटक चल गया रखा है तुम लोगों ने? इसे अभी बंद करो.'

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest वाली दादी ने दिया करारा जवाब, कहा- Kangana कर के दिखाए ये काम

इस बीच, पंजाब के जीरकपुर के एक वकील ने अभिनेत्री को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से संबंधित अपने अब-डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर माफी मांगने की मांग की, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वकील ने कंगना पर मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही. अपने ट्वीट में, कंगना ने कथित तौर पर बिलकिस दादी के रूप में विरोध प्रदर्शनों में एक बूढ़ी महिला को गलत बताया था, जो पिछले साल दिल्ली के शाहीन बाग विरोधी प्रदर्शनों में एक प्रमुख चेहरा थीं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news