जयललिता पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- 'ऐसी ही है मेरी कहानी'
Advertisement
trendingNow1509610

जयललिता पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- 'ऐसी ही है मेरी कहानी'

जयललिता की इस बायोपिक का तमिल में नाम 'थलावी' और हिंदी में 'जया' होगा

जयललिता पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- 'ऐसी ही है मेरी कहानी'

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह हमेशा से क्षेत्रीय फिल्मों में काम करना चाहती थीं. वह 'जया' नामक द्विभाषी फिल्म में नजर आने वाली हैं जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित है. कंगना ने कहा कि उनकी जीवनगाथा भी जयललिता जैसी है. कंगना शनिवार को अपने 32वें जन्मदिन पर मीडिया के साथ बातचीत कर रही थीं, जब उन्होंने यह बताया कि वह दिवंगत जयललिता का रोल निभाएंगी.

कंगना ने कहा, "मैं हमेशा क्षेत्रीय फिल्मों में काम करना चाहती थी क्योंकि जब हम तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश जाते हैं, तो हमें एहसास होता है कि वहां के लोग केवल अपने स्थानीय फिल्म उद्योग द्वारा बनाई गई फिल्में देखते हैं. इसलिए देश का वो हिस्सा थोड़ा अलग है. मैं वहां पर काम करने के लिए एक अच्छे अवसर की प्रतीक्षा कर रही थी और फिर यह फिल्म मेरे काम आई. मैं अपनी बायोपिक पर काम कर रही थी, लेकिन उनकी (जयललिता) कहानी मेरी कहानी से काफी मिलती-जुलती है. वास्तव में, सफलता के मामले में उनकी कहानी मेरे से बड़ी है."

fallback

उन्होंने कहा, "जब मैंने इस फिल्म का विषय सुना, तो मुझे दोनों कहानियों के बीच कई समानताएं मिलीं. इसलिए जब मुझे उनकी या मेरी कहानी पर आधारित फिल्म करने का विकल्प मिला, तो मैंने उनकी कहानी चुनी. यह मुख्य रूप से तमिल में बनाई जाएगी. हिंदी में भी रिलीज होगी."

fallback

जयललिता की इस बायोपिक का तमिल में नाम 'थलावी' और हिंदी में 'जया' होगा. इस फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय करेंगे जो दक्षिण के प्रमुख फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं. बता दें कि इस फिल्म को साइन करने के बाद कंगना ने इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस का खिताब पा लिया है. जल्द ही कंगना अपनी आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news