Jawan की तारीफ में 'क्वीन' ने पढ़े कसीदे, 'गॉड ऑफ सिनेमा' बताते हुए कह डाली ऐसी बात
Advertisement
trendingNow11861137

Jawan की तारीफ में 'क्वीन' ने पढ़े कसीदे, 'गॉड ऑफ सिनेमा' बताते हुए कह डाली ऐसी बात

Kangana Ranaut Instagram: कंगना रनौत ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान की तारीफ में कसीदे पढ़ डाले हैं. साथ ही साथ कंगना ने शाहरुख को 'गॉड ऑफ सिनेमा' तक बता डाला है. 

कंगना रनौत और शाहरुख खान

Kangana Ranaut and Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान (Jawan) का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. जवान के क्रेज से बॉलीवुड क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी दूर नहीं रह सकी हैं और उन्होंने फिल्म के साथ-साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तारीफ में भी कसीदे पढ़ डाले हैं. एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया  पर जवान फिल्म और उसकी टीम की तारीफ की है. कंगना ने तारीफों के बीच में शाहरुख खान को गॉड ऑफ सिनेमा बता दिया है. 

कंगना रनौत ने शाहरुख खान की तारीफ में बांधे पुल!

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Instagram) ने जवान फिल्म रिलीज के पहले ही दिन इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. पोस्ट में कंगना ने जवान की पूरी टीम को बधाई दी है. साथ ही कंगना ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लिखा- 'नब्बे के दशक में लवर बॉय के नाम से प्रसिद्धी, करीब 10 साल तक मिड लाइफ करियर स्‍ट्रगल के बाद अपनी ऑडियंस के साथ फिर से कनेक्ट होने की कोशिश और अब 60 की उम्र (लगभग) में इंडिया के मास सुपर हीरो के रूप में उभरे हैं. यह तो असल जिंदगी में महानायक से कम नहीं हैं, मुझे वो भी टाइम याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक बनाया था.' 

fallback

कंगना ने शाहरुख खान को बताया गॉड ऑफ सिनेमा!

'शाहरुख खान का स्ट्रगल उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है जो लंबे करियर को एन्जॉय कर रहे हैं, उन्हें फिर से दर्शकों के साथ अपना कनेक्शन बैठाना होगा. शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं, जिनकी जरुरत भारत को है, सिर्फ हग या डिंपल के लिए नहीं, बल्कि दुनिया बचाने के लिए. आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन है किंग खान.' 

जवान ने पहले दिन तोड़े कई रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म जवान का डंका चारों तरफ बज रहा है. जवान (Jawan Box Office Collection) ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई की है. जिसमें से 65 करोड़ तो हिंदी रिलीज से कमाई हुई है. खबरों के मुताबिक, जवान ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. 

Trending news