कंगना रनौत की बहन के साथ भी हुआ था 'छपाक', सालों बाद किया हमलावर पर खुलासा
Advertisement
trendingNow1621818

कंगना रनौत की बहन के साथ भी हुआ था 'छपाक', सालों बाद किया हमलावर पर खुलासा

रंगोली ने इस पर ट्वीट किया कि हाय अर्जिता, मुझ पर अटैक करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है. वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ता था. हमारा एक ही फ्रेंड सर्कल था. उसने मुझे प्रपोज किया, जिसके बाद मैंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. मैंने ये बात किसी को नहीं बताई, लेकिन वह कई लोगों से बोला कि मुझसे एकदिन शादी जरूर करेगा.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लेकर भी रंगोली (Rangoli Chandel) ने प्रतिक्रिया दी और इसे PR स्टंट बताया तो वहीं कंगना रनौत ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' की जमकर तारीफ की. इससे इतर एक यूजर ने रंगोली से पूछा कि आप पर एसिड अटैक हुआ ये बात हम जानते हैं, लेकिन किसने किया ये नहीं बताया. आपने कभी उसका नाम नहीं बताया.

रंगोली ने इस पर ट्वीट किया कि हाय अर्जिता, मुझ पर अटैक करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है. वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ता था. हमारा एक ही फ्रेंड सर्कल था. उसने मुझे प्रपोज किया, जिसके बाद मैंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. मैंने ये बात किसी को नहीं बताई, लेकिन वह कई लोगों से बोला कि मुझसे एकदिन शादी जरूर करेगा.

जब मेरे माता-पिता ने मेरी सगाई एयरफोर्स ऑफिसर से तय कर दी तो वह मुझसे शादी करने के लिए चिंतित हो गया. वह मुझे परेशान करने लगा और जब मैंने उसका विरोध किया तो मुझ पर एसिड फेंकने की धमकी दी. मैंने इस धमकी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को कुछ नहीं बताया ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी.

रंगोली ने आगे लिखा कि उस समय में चार लड़कियों के साथ पीजी हाउस शेयर कर रही थी. मुझे पता चला कि एक युवा अजनबी मेरे बारे में पूछ रहा है. जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, वह अपने हाथ में एक जग के साथ पूरी तरह तैयार था. और फिर एक सेकेंड में 'छपाक'.

इससे पहले बुधवार को रंगोली ने दीपिका के जेएनयू में जाने को लेकर सवाल उठाए थे. रंगोली ने ट्वीट किया था कि भाई साहब इनका कोई धर्म नहीं है. आजकल फिल्म इंडस्ट्री में लेफ्ट का बोलबाला है. एंटी हिन्दू होकर काम भी मिलता है और ब्रांड्स भी. देखो जब राइट का झंडा लहराएगा तब ये इनके तलवे चाटेंगे. देख लेना वो दिन भी दूर नहीं.  उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिए बिना लिखा क्या उन्होंने कभी उरी, आर्टिकल 370 या फिर CAA के बारे में, या देश के किसी भी मुद्दे पर कभी किसी आइडियोलोजी का साथ दिया? मैं अभी भी नहीं मानती की उन्हें जेएनयू के स्टूडेंट्स में थोड़ी भी रुचि है. ये सिर्फ पैसे में रुचि रखते हैं. मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने खुलकर ये किया. बहुत चूहे अभी भी बिलों में छुपे हैं. सब निकलेंगे धीरे-धीरे. हमें उनका आदर करना चाहिए कि उन्होंने जेएनयू में खुलकर पीआर स्टंट किया. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news