कपिल के फैंस के मन में उनकी बेटी की एक की झलक देखने की तमन्ना थी जो अब पूरी हो चुकी है. कुछ ही देर पहले कपिल शर्मा की बेटी (Kapil Sharma Daughter) की सबसे पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में पिता बने. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया था. लेकिन तबसे ही कपिल के फैंस के मन में उनकी बेटी की एक की झलक देखने की तमन्ना थी जो अब पूरी हो चुकी है. कुछ ही देर पहले कपिल शर्मा की बेटी (Kapil Sharma Daughter) की सबसे पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं.
हालांकि महीने भर के इंतजार के बाद यह तस्वीरें सामने आईं हैं, लेकिन अब इस तस्वीरों को देखते ही कपिल के फैंस ने इन्हें वायरल करना शुरू कर दिया है. इन तस्वीरों में कपिल अपनी लाडली को गोद में लिए हैं वहीं यह नन्हीं परी भी अपने पिता को एक टक देख रही है. देखिए यह तस्वीरें...
Adorable Our @KapilSharmaK9 with Baby Girl @KapilSharmaK9 @ChatrathGinni #BabyGirl #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/Z6YsOepUsw
— THE KAPIL SHARMA SHOW (@TKSS2_FC) January 14, 2020
10 दिसंबर 2019 को कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया था. अब एक महीने 5 दिन के बाद उनकी बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर दिखाया गया है. हालांकि पहले भी कपिल की बेटी की तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन उनमें बच्ची का चेहरा छिपा लिया गया था.
अब इन तस्वीरों पर कपिल के फैंस के साथ उनके दोस्त और बॉलीवुड के सेलेब्स बच्ची को ढेरों दुआएं दे रहे हैं. इसके साथ ही कपिल और गिन्नी को लोग खुशनसीब बता रहे हैं कि उनके घर बेटी आई है.